Thursday, October 16, 2008

10 गंभीर कुपोषित बच्चे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती

         आष्टा 15 अक्टूबर (नि.सं.)। आज महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रोजेक्ट मुस्कान योजना के तहत आष्टा सिविल अस्पताल में एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 618 बच्चों एवं 187 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

      बारहवें बाल संजीवनी अभियान में चयनित ग्रेड 1, 2, 34 के बच्चे गर्भवती महिलाएं एवं किशोरी बालिकाओं का इस शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांच के दौरान 10 गंभीर कुपोषित बच्चों के मिलने पर इन सभी बच्चों को इलाज के लिये पुर्नवास केन्द्र सिविल अस्पताल आष्टा में भर्ती किया गया। परियोजना अधिकारी श्रीमति इन्द्रायीणी खोड़े ने बताया कि शिविर में सेक्टर आष्टा मैना, आष्टा ग्रामीण, खाचरौद, सिध्दिकगंज के हितग्राहियों का परीक्षण किया गया। शिविर में निशुल्क दवाओं का परीक्षण कर डॉ.ए.के. जैन, डॉ.रंजना सिंह, डॉ.आर.सी. गुप्ता ने शिविर में आई महिलाओं व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

      शिविर प्रभारी श्रीमति अनीता नागौरी सहित श्रीमति कविता कावड़े, सुशीला खण्डेलवाल, रेखा व्यास, सागर मेवाड़ा, सुशीला अवलेशिया, श्री बाहेती सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य विभाग की श्रीमति कांता शर्मा, पुष्पा सोनी, सुशीला सावलकर सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिनस्थों का भी सहयोग प्राप्त हुआ।