आष्टा 15 अक्टूबर (नि.सं.)। आज महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रोजेक्ट मुस्कान योजना के तहत आष्टा सिविल अस्पताल में एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 618 बच्चों एवं 187 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
बारहवें बाल संजीवनी अभियान में चयनित ग्रेड 1, 2, 3 व 4 के बच्चे गर्भवती महिलाएं एवं किशोरी बालिकाओं का इस शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांच के दौरान 10 गंभीर कुपोषित बच्चों के मिलने पर इन सभी बच्चों को इलाज के लिये पुर्नवास केन्द्र सिविल अस्पताल आष्टा में भर्ती किया गया। परियोजना अधिकारी श्रीमति इन्द्रायीणी खोड़े ने बताया कि शिविर में सेक्टर आष्टा मैना, आष्टा ग्रामीण, खाचरौद, सिध्दिकगंज के हितग्राहियों का परीक्षण किया गया। शिविर में निशुल्क दवाओं का परीक्षण कर डॉ.ए.के. जैन, डॉ.रंजना सिंह, डॉ.आर.सी. गुप्ता ने शिविर में आई महिलाओं व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।