सीहोर 30 अक्टूबर (नि.सं.) कोतवाली पुलिस ने गत दिवस धारा 144 का उलंघन करने वाले 22 लोगों के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज किया हैं।
उल्लेखनीय है कि 29 अक्टूबर को दो वर्ग विशेष के लोगों ने कस्बा बजरिया में विवाद होने के पश्चात अपने-अपने समर्थकों को लेकर भीड एकत्रित कर ली थी। जबकि इस सम्बंध में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला दण्डाधिकारी सीहोर ने धारा 144 द.प्र.सं. के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं। जिला दण्डाधिकारी के विधि सम्मत आदेश का लोकेन्द्र सोनी, संतोष यादव, रवि यादव, सतीश राय, मंगला सोनी, महिपाल जैन, कैलाश चन्द्रवंशी, मनोज चंद्रवंशी, इशरार मियां, इरशाद पहलवान, हफीज, आरिफ, कामरान, इमरान पिता मकबूल, पप्पू खुरचन, अनवर पिता मजीद, जावेद पिता अजीज, भीमा, चम्पायादव, शाकिल पिता गफूर, इरफान, पिता नन्ने, फैजान पिता इरफान ने स्पष्ट उल्लंघन किया हैं। जिनके विरूद्ध धारा 188 भादवि. के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया हैं।
लूट का मामला दर्ज
सीहोर 30 अक्टूबर (नि.सं.) बुधवार की शाम खेरी के समीप बस में सवारियां बैठाने की बात को लेकर लगभग आधा दर्जन लोगों ने बस के कन्डेक्टर के साथ मारपीट कर उससे नगदी 1000 रुपये छुडा लिये।
राठौर बस क्रमांक एमपी-04-एच-7067 का कन्डेक्टर हरीशंकर गत बुधवार की शाम बारहा खम्बा से अपने बस में सवारिया भरकर आ रहा था जो खेरी से पहले सवारिया बैठाने के लिये बस को रोका तभी आयसर ट्रक का ड्रायवर बसीम ने आकर उससे कहा कि तुम सवारियों को नहीं ले जाओगे और यदि इन्हें ले जाओगे तो कमीशन देना पडेगा हरिशंकर द्वारा कमीशन देने से मना करने की बात को लेकर बसीम, शेरू, ईशू, व इकरार आदि ने उसके साथ मारपीट कर नगदी 1000 रुपये छुड़ा लिये। घटना की रिपोर्ट पर इछावर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।
सड़क हादसे में पांच घायल
सीहोर 30 अक्टूबर (नि.सं.) जिले में हुये अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोग घायल हो गये। पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिये है।
जानकारी के अनुसार बुदनी रेहटी मार्ग पर बुधवार की शाम होलीपुरा के समीप लालरंग के एचएमटी ट्रेक्टर 2522 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर गोदी गुराड़िया तरफ जा रहे स्वरूपसिंह व रामबाबू तथा इनके एक अन्य साथी को टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल रामबाबू को गंभीर अवस्था में उपचार हेतु भोपाल भेजा गया हैँ
उधर आष्टा थाना क्षेत्र में आष्टा शुजालपुर रोड पर काजीखेड़ी के समीप नीले रंग के ट्रेक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रेक्टर को चलाते हुये सायकल सवार सेवाराम को टक्कर मारकर घायल कर दिया।
इधर कोतवाली थाना क्षेत्र में काजीपुरा कस्बा के समीप बाईक क्रमांक एमपी-04 एमएल-4621 के चालक ने सैकड़ाखेड़ी निवासी सुनील शर्मा को टक्कर मारकर घायल कर दिया।
प्राणघातक हमले में दो घायल
सीहोर 30 अक्टूबर (नि.सं.) ग्राम सेवनिया परिहार में मामूली सी बात को लेकर प्राणघातक हमले में दो लोग घायल हो गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं।
बिलकिसगंज थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम सेवनिया परिहार निवासी नाहर सिंह व नौकर सिंह में मंगलवार की रात आठ बजे कहा सुनी हो गई थी बुधवार को रमेश बारेला व नौकरसिंह बारेला, रामू बारेला, वीरपुर डेम से दिन करीब 3 बजे वापस अपने घर लौट रहे थे तभी लक्ष्मन बारेला के मकान के पीछे रास्ते पर रमेश बारेला खामखेडा वाले ने नौकरसिंह बारेला को सामने से रोककर गाली गुफ्तार करने लगा। इसी बीच नाहर सिंह बारेला हाथ में धारिया लेकर आया व गाली गालौच करते हुये राम बारेला को धारिया से सिर में प्रहर कर दिया नौकरसिंह बारेला जब रामू को बचाने गया तो उसे भी नाहर सिंह ने सिर में धारिया से प्रहार कर चोटे पहुंचाई। बिलकिसगंज पुलिस ने रमेश बारेला की रिपोर्ट पर नाहर सिंह व रमेश बारेला के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर घायलों को उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
25 जुंआरी गिरफ्तार
सीहोर 30 अक्टूबर (नि.सं.) जिले की पुलिस ने असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के दौरान 24 जुंआरियों को गिरफ्तार करते हुये इनसे लगभग 20 हजार रुपये नगदी जप्त किये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कार्यवाही के तहत रेहटी थाना पुलिस ने ग्राम सगोनिया निवासी बादशाह आ. नानेश, कमलसिंह आ. नन्दलाल, श्याम आ. गोवर्धन तथा सलकनपुर निवासी अनिल आ. मिटठूलाल, लक्ष्मण आ. रामलाल राधेश्याम आ. चैनसिंह ग्राम बांया निवासी रमेश, मंगलसिंह, राकेश, सीताराम कोतवाली पुलिस ने राशिद आ. रहीश, मुबारिक, हनीफ आ. हबीव तथा इछावर पुलिस ने कालापीपल निवासी महेश, दौलत, दिनेश एवं इछावर निवासी लईक, मनोज, शहीद, इकबाल, कदीर, सुनील, योगेन्द्र को ताश पत्तों से हारजीत व ताश पत्ते जप्त कर धूत अधिनियम के तहत कार्यवाही की हैं। उधर नस.गंज थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर तलवार लेकर घूमते पाये जाने पर बजरंग कुटी निवासी राजेन्द्र उर्फ रामू आ. रामचन्द्र को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
कुएं में डूबने से विवाहिता की मौत
सीहोर 30 अक्टूबर (नि.सं.) बीती रात बिलकिसंज स्थित कुंये में डूबने से एक विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम जीवनताल निवासी 45 वर्षीय रामकूबाई अपने पति माछा भईया बारेला के साथ बुधवार की रात्रि को अपने बियाई के यहां पर रहे थे, रामकू बाई अंधेरे में आगे-आगे चल रही थी तभी अचानक वह फतेसिंह परमार के बाड़ी वाले कुये में जा गिरी जिसे पति बचाने के लिये कुये में कूदा किन्तु वह बच नहीं सकी और उसकी मौत हो गई।
एक ने फांसी लगायी दूसरी ने जहर खाना तीसरी चिमनी से जली
सीहोर 30 अक्टूबर (नि.सं.)। मण्डी थाना क्षेत्र में आग से जली एक विवाहिता सहित तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार मण्डी थाना क्षेत्र के ग्राम फूलमोगरा में रहने वाले राजेन्द्र की 25 वर्षीय पत्नि गत दिनों अपने ही घर में गैस चूल्हे पर चिमनी गिरने से गंभीर रूप से जल गई थी जिसे उपचार हेतु अस्पताल सीहोर लाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई।
उधर रेहटी थाना क्षेत्र में ग्राम चिचलाय निवासी नर्बदा प्रसाद वर्मा की 20 वर्षीय पत्नी सुलेखा ने गत दिनों अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसे उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल में दाखिल कराया गया था जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
इधर बिलकिसगंज थाना क्षेत्र के वीरपुर में रहने वाले 60 वर्षीय भोलाराम आ. इसमाल बारेला ने गत दिवस अपने ही घर में म्याल से रस्सी का फंदा अपने गले में डालकर खुदखुशी कर ली थी। बताया जाता है कि भोलाराम अपने 18 वर्षीय पुत्र मुन्नाराम के साथ अपने घर में रहता था घटना दिनांकी सुबह भोलाराम का पुत्र घर के पीछे था जब वह अपने घर में आगे आया तो देखा कि उसका पिमा म्याल में रस्सी से गले में फंदा लगाकर लटका हुआ हैं। जिसने तत्काल चौकी पहुंचकर पुलिस को सूचना दी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भोलाराम को नीचे उतारा तब तक उसकी सांचे चल रही थी किन्तु कुछ ही समय पश्चात उसकी मौत हो गई।
जान से मारने की धमकी
आष्टा 30 अक्टूबर (नि.प्र.) मैना में एक शराब की दुकान पर शराबी को उधार शराब नहीं देने पर शराब दुकान संचालक शंकरलाल को देवीलाल खाती ने शराब उधार मांगी नहीं दी तो गालिया बकी और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पेरों में चोंट पहुंचाई
आष्टा 30 अक्टूबर (नि.प्र.) बुधवारा में एक मोटर सायकल चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए रमेश मालवीय निवासी हाथीखाना आष्टा को टक्कर मारकर पैरों में चोंट पहुंचाई।