Tuesday, October 28, 2008

डी.पी.जल जाने खजूरिया एक सप्ताह से अंधेरे में डूबा

      जावर 27 अक्टूबर (नि.प्र.)। ग्राम खजूरिया एक सप्ताह से अंधेरे में डूबा गांव में बिजली नही होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही पीने के पानी की समस्या भी आ रही है मोबाईल भी चार्ज नही हो रहें हैं। ग्राम खजूरिया के मोहन पाटीदार ने बताया कि गांव की बिजली सप्लाई जिस डी.पी.से थी वह एक सप्ताह पहले जल गई डी.पी.जलने की सूचना मण्डल के अधिकारी को ग्रामीणों द्वारा दे दी गई उसके बावजूद अभी तक डी.पी.नही बदली गई। सामने दीपावली का त्यौहार है और गांव में अंधेरा छाया हुआ हैं। एक ग्रामीण बलवान सिंह ने बताया कि गांव में एक सप्ताह से अंधेरा छाया हुआ हैं। जिस कारण लोगों को कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। लोगों को अनाज पिसवाने तक जावर जाना पड़ रहा हैं गांव की बिजली बंद होने के कारण पीने के पानी की समस्या भी उत्पन्न हो गई हैं। गांव मे लगे सरकारी हेडपंप बंद है कुंए बावड़ी सूखे पडे हैं गांव में कई लोगों के यहां लगे निजि हेडपंप से पानी भर रहें है और कई लोग दूर जंगलों से बेलगाड़ी पर कोठी बांधकर पानी लाने को मजबूर हैं। बाबूलाल का क हना है कि गांव मे बिजली नही होने के कारण मोबाईल तक क रने दूसरी जगह जाना पड़ रहा हैं। गांव मे एक सप्ताह से अंधेरा छाया हुआ है सामने दीपावली का पर्व है लेकिन विद्युत मण्डल को अभी जली डी.पी.बदलने की फुरसत ही नही मिली है। लोगों का कहना है कि क्या दीपावली पर्व अंधेरे मे ही मनाना पडेग़ा।