Friday, August 22, 2008
इल्लियों का आतंक : तीन बार कीटनाशक छिड़कने के बाद भी इल्ली जिन्दा है......?
जावर 21 अगस्त (नि.प्र.) सोयाबीन फसल पर इल्ली का प्रकोप जारी रहने से क्षेत्र का कृषक वर्ग चिन्तित होने लगा है किसानों के अनुसार सोयाबीन फसल बुवाई के बाद से खेतों में दो से तीन बार दवाई का स्प्रे किया जा चुका है इसके बावजूद इल्ली का प्रकोप कम नहीं हो रहा है इल्ली मारने के लिए अभी भी किशान खेतों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कर रहे है। जीवापुर मउड़िया के कृषक मांगीलाल ने बताया कि इल्ली सोयाबीन की फसल को लगातार नुकसान पहुंचा रही है। हमने सोयाबीन बुवाई के बाद से अभी तक फसल में तीन बार कीटनाशक दवाई का उपयोग कर चुके है लेकिन इल्ली है कि मरने को तैयार नहीं है। खजूरिया के किसान राजेन्द्र सिंह का कहना है कि इस समय सोयाबीन फसल में इल्ली का भयंकर रूप से प्रकोप है इल्लियां लगातार फसल को नुकसान पहुंचा रही है लेकिन इसके बावजूद कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी कभी गांव में जाकर किसानों को उचित सलाह देना ठीक नहीं समझते किसान अपने हिसाब से कीटनाशक दवाई खरीद कर छिड़काव कर देते है। कृषक कमलसिंह ने बताया कि पिछले सप्ताह हुई एक दिन की तेज बारिश से कुछ इल्लियां मर गई थी लेकिन अब फिर सोयाबीन फसल पर बारीक गार्डल बीटल इल्ली दिखाई देने लगी है जो लगातार सोयाबीन फसल को नुकसान पहुंचा रही है। क्षेत्र के कई किसान अभी भी इल्ली मारने के लिए खेतों में कीटनाशक दवाई का स्प्रे करते दिखाई दे रहे है।