Friday, August 22, 2008

अंधे कत्ल का पर्दाफाश

सीहोर 21 अगस्त (नि.सं.) । थाना बिलकिसगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम वीरपुर में पूर्व सांसद गुफरान ऐ आजम की स्ओन के्रशर पर दिनांक 10.08.08 को उनके यहां बटाई पर काम करने वाले आदिवासी तेरसिंह आ. उयसिंह की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दिये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डा. राजेन्द्र प्रसाद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जे.एस. राजपूत द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया था तथा गहन विवेचना के निर्देश थाना प्रभारी बिलकिसगंज को दिये थे। थाना प्रभारी द्वारा अपनी टीम के साथ अत्यंत सूक्ष्मता से एवं घटना के सभी तथ्यों पर विवेचना कर घटना के आरोपी राजू आ. पतिराम गौंड 25 साल निवासी दमुआ जिला छिन्दवाड़ा से गिरफ्तार किया, गिरफ्तारी के बाद आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया एवं बताया कि मृतक शराब पीकर उसे आये दिन गालअ बकता था।
घटना की रात को भी जब आरोपी अपने लिये शराब खरीदने जा रहा था तभी मृतक उसे मिला और गाली बकने लगा। इसी बात पर आरोपी द्वारा करीब 5 किलो बजनी पत्थर मृतक तेजसिंह के सिर पर मार दिया जिस कारण उसकी तत्काल मृत्यु हो गई। बाद में आरोपी द्वारा अपने खून से सने कपड़े घर के पीछे छिपा दिये थे जिन्हें जप्त कर लिया गया है।
सम्पूर्ण विवेचना पुलिस अधीक्षक सीहोर डा. राजेन्द्र प्रसाद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारा की गई एवं सउनि. टी.पी. मेहरा तथा स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही। गिरफ्तार अभियुक्त राजू को माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया हैं।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।