Wednesday, July 9, 2008
आष्टा कांग्रेस में पड़ी फूट, आंदोलन की जारी हुई अलग-अलग विज्ञप्ति
आष्टा 8 जुलाई (नि.प्र.)। कई गुटों में बंटी कांग्रेस आष्टा में अब गुटबाजी खुलकर सामने आने लगी है कल आष्टा में इन्दौर में कांग्रेस के बड़े नेताओं की गिरफ्तारी के बाद आष्टा में युवा कांग्रेस ने थाने का घेराव कर गिरफ्तारी देने की घोषणा की युवा कांग्रेस का उक्त आंदोलन हरपाल ठाकुर के नेतृत्व में हुआ और उक्त कार्यक्रम की पत्रकारों को हरपाल ठाकुर की और से पुनीत तिवारी ने अलग विज्ञप्ति जारी की। जिसमें जिला कांग्रेस के अध्यक्ष का नाम सबसे नीचे लिखा गया था। थोड़ी देर बाद ही स्थानीय पत्रकारों को नगर पालिका एवं जिला कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश परमार की और से स्थानीय प्रेस को उक्त कार्यक्रम की विज्ञप्ति आई इस विज्ञप्ति में अपने समर्थकों के नाम लिख भेजे और जो आयोजनकर्ता युवा कांग्रेस थी उसके पदाधिकारियों के नाम ही नहीं थे। दोनो आई विज्ञप्तियों ने कांग्रेस की फूट को पत्रकारों तक भी पहुँचाकर प्रेस को एक खबर प्रदान कर दी। जब हरपाल ठाकुर को ज्ञात हुआ कि उक्त कार्यक्रम को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने भी एक विज्ञप्ति जारी की और उसमें आयोजक नेताओं के नाम ही नहीं है तो उनका पारा चढ़ गया। हरपाल ठाकुर ने फुरसत को फोन करके इस पर कहा कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने जो विज्ञप्ति जारी की जबकि उक्त कार्यक्रम के आयोजक हम युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता थे गिरफ्तारी देने थाने का घेराव करने जा रहे थे तब अध्यक्ष बस स्टेझड से गुजरे हमे देखा लेकिन रुके नहीं और किलेरामा चले गये और बाद में थाने आ गये गिरफ्तारी दी और चले गये। मेहनत हम करें आंदोलन हम करें, प्रकरण हम पर बने और गरम तवे पर रोटी परमार सेंके यह हम कैसे सहन करें। हरपाल ने कहा कि यह जारी कर कांग्रेस ने यह तो बता ही दिया कि आष्टा में ही नहीं पूरे जिले में कांग्रेस के क्या हाल है क्योंकि कल सीहोर में भी अलग-अलग नेताओं ने अलग-अलग कार्यक्रम किये थे।