आष्टा 8 जुलाई (नि.सं.)। लगभग 7-8 दिन से क्षेत्र में वर्षा का दौर थम जाने से किसान चिंतित होने लगा था वैसे वर्षा क्षेत्र में टुकड़ों में हो रही थी लेकिन आज सुबह से ही बादलों ने डेरा डाल दिया था सुबह वर्षा का धीमा धीमा बरसना शुरु हुआ जो चलता रहा।
7-8 दिन से बरसात नहीं होने से खेतों में बाल्यकाल अवस्था में खड़ी सोयाबीन की फसल पानी मांगने लगी थी। सभी किसान चिंता मे ंआ गये थे कई ग्रामों में तो किसान इन्द्र देवता को मनाने के लिये हवन, पूजन कथा कराने लगे थे। आज सुबह से जो बरसात शुरु हुई उससे किसानों के चेहरों पर पुन: रौनक आ गई। कल रात्री में सिध्दिकगंज क्षेत्र में जमकर बरसात होने की खबर है वहीं खाचरौद, कन्नौद मिर्जी में भी पानी बरसा है। आज से जो बरसात शुरु हुई ऐसा लगता है कि यह क्रम जारी रहेगा। अभी तक आष्टा क्षेत्र में 7 इंच वर्षा होने की जानकारी है।
सीहोर में आज दिनभर बूंदा बांदी होती रही। सुबह से लेकर रात तक हल्की वर्षा जारी रही जिसके चलते लोगों ने सीहोर में वर्षा का आनंद लिया।