Thursday, July 17, 2008

मंदिर चोरी मामले में दिया धरना, हर समाज हुआ उपस्थित

सीहोर 16 जुलाई (नि.सं.)। गत दिवस दिग.जैन मंदिर चरखा लाईन मे हुई चौरी के चारों को पकड़ने मे पुलिस की निस्कीता तथा लापरवाही के चलते जैन समाज सीहोर में भारी आक्रोश है साथ ही सराफा व्यापारीयों में भी भय एवं दहशत है।
पुलिस द्वारा चौरो को पकड़ने मे असफलता के विरोध में जैन समाज सीहोर द्वारा सांकेतिक धरना प्रदर्शन समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान संरक्षक संतोष कुमार जैन की अध्यक्षता में बडा बाजार मेन रोड़ तिराहे पर आयोजित किया गया जिसमें समाज के बंन्धु भारी संख्या में उपस्थित हुए।
साथ ही सर्राफा एसोसिएशन के साथ ही विभिन्न व्यापारीक एसोसिएशन तथा विभिन्न राजनैतिक धार्मिक तथा समाज सेविओं ने उक्त धरने मे शामिल होकर धरना प्रदर्शन को सफल बनाया। तथा संम्बोधित किया गया।
धरना प्रदर्शन समाज सेवी हरिशचन्द्र अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, सुरेश साबू, मानसिंह पंवार,गौपाल सोनी, औम मोदी, राजेन्द्र वर्मा, राजेन्द्र शर्मा, महेश पारिख, मोनू शर्मा, विपिन सोनी, आनंद गांधी, प्रभू सोनी आदि तथा जैन समाज के प्रमुख जैनपाल जी वकिल सा,श्रीपाल जैन सर्राफ, प्रेमीलाल जैन श्री पाल जैन कस्बा, सुमनलाल जैन बदामी जैन रमेश जैन, अजय जैन, संजय जैन, मुकेश जैन, शेखर जैन, निर्मल जैन,धमेन्द्र जैन, धन्यकुमार कासलीबाहा जैन मेहतवाड़ा, साबू लाल जैन,मांगीलाल जैन मेहतवाड़ा, जेन पाल जाबड़िया, दीपक जैन, लाभिमल जैन, अशोक जैन, आनंद जैन, श्रीपाल जैन मेहतवाड़ा, भैयालाल जैन, ज्ञानचन्द्र मनीष जैन, प्रवीण जैन, संदीप जैन, ज्ञानचन्द्र जैन परबती, अमित जैन, अभिषेक जैन, विजय जैन पंछी, प्रवीण शास्त्री नरेन्द्र जैन आदि ने उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन सफल बनाया जैन समाज द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया तथा आगे भी सहयोग के साथ विरोध निर्धारित चर्चा सभी की आंमत्रित किया।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।