Thursday, July 17, 2008

पुलिस ने पुजारियों की बैठक बुलाई मांगी मदद, कहा आंदोलन मत करो

सीहोर 16 जुलाई (नि.सं.)। पुलिस जो कर बैठे सो कम है। आज नगर भर के अनेकानेक मंदिरों के पुजारियों की पुलिस ने एक बैठक बुलाई थी। शाम पुलिस नियंत्रण कक्ष में हुई बैठक में पुजारियों से पुलिस ने यह अपेक्षा की है कि वह लगातार हो रही चोरियों में पुलिस की मदद करें।
पुलिस ने कहा कि मंदिरों में कौन-कौन संदिग्ध व्यक्ति आता है उस पर आपकी निगाह रहती है कृपया वह हमें बतायें पुलिस ने अपने विशेष मोबाइल नम्बर व कोतवाली के नम्बर भी पुजारियों को लिखवाये। जैन मंदिर की सुबह गश्त समाप्ति के बाद हुई चोरी से आहत पुलिस ने कहा कि आप लोग ही हमें कोई क्लू दें। आंदोलन आदि करने से कुछ नहीं होगा, पुलिस परेशान होगी। आप आंदोलन न करायें क्योंकि इससे पुलिस परेशान होगी। आंदोलन देखे या चोर पकड़ने जाये। पुलिस ने पुजारियों का सहयोग मांगा।
एक पुजारी का इस पूरे घटनाक्रम पर कमेंट था कि हम पुजारी है यादा से यादा भगवान से पुलिस की सफलता के लिये पूजन कर सकते हैं। आंदोलन तो समाज के लोग कर रहे हैं उसमें पुजारी क्या कर सकते हैं। पुलिस की बैठक को कुछ पुजारी औचित्यहीन बताते नजर आये।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।