Saturday, June 28, 2008

हुई रिमझिम बारिश से मुरझाती फसल को मिला जीवन दान

जावर 27 जून (नि.सं.)। लम्बे समय से गर्मी व उमस से परेशान लोगों को गुरुवार केहुई रिमझिम बारिश से कुछ राहत मिली, हालांकि अभी भी लोगों को झमाझम बारिश होने का इंतजार है। क्षेत्र के कई गांवों के किसानों ने जून माह के प्रथम सप्ताह में हुई मानसून पूर्व की वर्षा के बाद सोयाबीन की बुवाई कर दी थी। लेकिन उसके बाद से बारिश नहीं होने से किसान चिंतित होने लगा था। खेतों में बोया बीज उग तो आया था लेकिन बरसात नहीं होने के कारण मुरझा रहा था तो कई गांव में अभी भी पर्यापत बरसात नहीं होने के कारण बोवनी नहीं कर पायें। किसान बरसात नहीं होने के कारण किसानों के साथ ही आम जन भी चिंतित होने लगा था। कृषक कमल सिंह ने बताया कि आसमान में तो रोज काले बादल आते थे लेकिन बरसते नहीं थे। लोग गर्मी व उमस से परेशान रहते थे लेकिन गुरुवार को लम्बे इंतजार के बाद झमाझम तो नहीं हल्की रिमझिम बारिश होने से मौसम में ठंडक घुल आई। जिससे लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली व मुरझाती फसल को जीवन दान मिला। गुरुवार को हुई बारिश ने फसल के लिये घी का काम किया और चिंतित किसानों ने राहत ली। हालांकि अभी भी लोगों को झमाझम बारिश होने का इंतजार है। अभी तक झमाझम बारिश नहीं होने के कारण नेवज सहित क्षेत्र के अन्य नदी नाले व तालाब तलाई सूखे पड़े हैं।