सीहोर 27 जून (नि.सं.)। अहमदपुर थाना पुलिस ने गत दिवस ग्राम चरनाल आम रोड पंचायत भवन के समीप से तीन सदस्यीय चन्दन चोरों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर 40 किलो चन्दन की लकड़ी एवं नगदी 6852 रुपये बरामद किये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमदपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की वाहन आर.जे. 14 सीबी 0266 में कुछ संदिग्ध व्यक्ति जा रहे हैं। मुखबिर की इस सूचना पर सउनि बीएन. द्विवेदी अपने स्टाफ के साथ ग्राम चरनाल पहुँचे तभी सामने मुताबिक सूचना के उक्त वाहन आता दिखा जिसे रोककर पुलिस ने चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गोवर्धन पुत्र भेरु राम नायक निवासी जुगलपुरा जयपुर का होना बताया तथा वाहन के अन्दर पीछे बैठे व्यक्तियों ने अपना नाम कमामुद्दीन पुत्र कासिम खां निवासी सीढ़ो मुकुंतीगढ़ हाउस एससी रोड जयपुर राजस्थान व अमीन खां पुत्र खलील खां निवासी मुख्तयार नगर दोराहा का होना बतायें। पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन के दो प्लास्टिक के बोरियों में 20 किलो चन्दन की लकड़ी तथा वाहन की डिग्गी में 20 किलो चन्दन की लकड़ी मिली जिनके संबंध में पूछताछ की जाने पर कोई संतोष प्रद उत्तर नहीं मिला ।
वाहन में सवार लोगों की तलाशी पर नगदी 6852 रुपये भी मिले हैं। जिन्हे विधिवत जप्त कर उक्त तीनों लोगों का कृत्य चन्दन की चोरी कर अवैध रुप से परिवहन करना पाया जाने पर इन्हे गिरफ्तार कर भादवि की धारा 379 एवं वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। अभियुक्तों को न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में आज जेल भेज दिया गया है।