Sunday, June 22, 2008

लोक कल्याण शिविर बना भाजपा कल्याण शिविर मंच पर भाजपा के नेताओं का रहा बोलवाला

सीहोर 21 जून (नि.सं.)। आज जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय विशेष लोक कल्याण शिविर का आयोजन हुआ यह आयोजन लोक कल्याण कम भाजपा कल्याण शिविर यादा प्रतीत हो रहा था। जहाँ छोटे-बड़े भाजपा नेताओं मंच पर पूरे समय वर्चस्व, उनके भाषण और भाव भंगिमाएं जनता देखती रही और कथित लोक कल्याण शिविर सम्पन्न हो गया।
विशेष लोक कल्याण के नाम से जिला पंचायत ने जिला स्तरीय शिविर का आज आयोजन किया था जिसमें प्रभारी मंत्री रुस्तम सिंह पूर्व पुलिस अधिकारी आये थे। यहाँ मंच पर मंत्री जी के साथ पूरे समय प्रशासनिक अधिकारियों को उपस्थित रहना था, अपर कलेक्टर अरुण तोमर हों या फिर पुलिस अधीक्षक डॉ राजेन्द्र प्रसाद यह दोनो तो मंच से नीचे रहे और मंच पर पूरे समय भाजपा के नेता जमे रहे। सारी कुर्सियों पर भाजपा के नेता ऐसे पसरे बैठे थे कि मानों कोई भाजपा क ी आम सभा हो रही हो और वह भाषण देने के लिये आये हैं, मंत्री और विधायक जी तो जनता के गले उतर ही रहे थे लेकिन इनके अलावा भाजपा के ढेर सारे नेताओं को मंच पर से संचालक ने नाम ले-लेकर बुलाया और मंच पर बैठाया। ऐसा लग रहा था कि मानो यह प्रशासनिक कार्यक्रम नहीं बल्कि कोई भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन हो। जिस प्रकार मंच से भाजपा नेताओं और मंत्रियों की तारीफों के कसीदें गढ़े जा रहे थे और, उन्हे राष्ट्रीय स्तर तक के ख्यातिलब्ध नेता बताया जा रहा था जनता इन बोधवाक्यों से घबरा रही थी लेकिन क्या करें मजबूर थी अपनी समस्या हल कराना चाहती थी इसलिये चुपचाप बैठी थी। जबकि बाल विहार मैदान के पास से आज जो जनता निकली वह इस कार्यक्रम को देखकर यही समझती रही कि शायद यह भाजपा पार्टी का कोई कार्यक्रम है....।