Sunday, June 22, 2008

मीसा बंदियों को प्रशस्ति पत्र दिये जायेंगे

सीहोर 21 जून (नि.सं.)। म.प्र. के मीसा बंदी लोक रक्षकगणों के कल्याण हेतु म.प्र. शासन ने अपनी विगत मंत्री परिषद की बैठक में कानून स्वीकृत कर जो सराहनीय निर्णय लिया है, वे प्रशंसा के पात्र हैं।
मुख्यमंत्री ने बजट सत्र में विधानसभा में जो इस विषय की घोषणा की थी उसका शीघ्र क्रियान्वयन किया जाना मुख्यमंत्री जी की जागरुकता और कल्याणकारी नीति का एक विशेष उदाहरण है। इस निर्णय से पूरे प्रदेश के यातनामुक्त दुख मुसीबत के मारे आदि लोगों को उनकी धीर गंभीर और साहसी मीसा बंदी जमा के साहस को बढ़ाते हुए उनके त्याग, तपस्या और बलिदान का सही मूल्यांकन किया है इस विषय में सीहोर जिला मीसा बंदी शिवराज सिंह चौहान, वित्त मंत्री राघव जी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्ोई, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर तथा कार्यालय प्रभारी तपन भौमिक का हृदय से आभार व्यक्त किया है संघ के जिलाध्यक्ष मथुरा प्रसाद सोनी ने बताया कि आगामी 25 जून को आपातकाल की वर्षगांठ पर मीसा बंद बंधुओं को सम्मान निधि से उपकारित कर उन्हे प्रशस्ती पत्र भी भेंट किये जायेंगे। मीसा बंदी बंधुओ को इसके लिये पृथक से सूचना पत्र भेजे जायेंगे। आभार व्यक्त करने वालों में बालकृष्ण नामदेव, सुदर्शन जी महाजन, मथुरा प्रसाद सोनी, रमेश राठौर, रमेश मिश्रा, मोतीलाल श्यामपुर, लक्ष्मण सिंह सिराड़ी, घासीराम मैना, हरिदयाल सक्सेना, रामचरण गुंदी आदि बंधु शामिल हैं।