Sunday, June 22, 2008

गिट्टी के कारखाने से गांव पर बरसते हैं पत्थर

आष्टा 21 जून (नि.प्र.)। ग्राम कांकरियाखेड़ी के समीप चेतक इंटरप्राइजेस लिमिटेड गिट्टी का बड़ा कारखाना स्थित है, जिससे बड़े पैमाने पर विस्फोट के द्वारा पत्थर निकाले जाते हैं। इससे एक वर्ष में लगभग 3 बार ग्राम कांकरियाखेड़ी के घरों में बड़े-बड़े पत्थर गिर गये जिससे मकानों को भारी नुकसान हुआ। भारी विस्फोट करने से 1 किलो मीटर की दूरी तक की भूमि में कम्पन होता है जिससे घरों की दीवारें हिलती हैं और कवेलू गिरते हैं।
जिससे मकानों में रहना, सोना, बैठना बड़ा मुश्किल हो रहा है व 17 जून को रात्रि 9 से 10 बजे के लगभग गंगाराम के मकान के सामने प्लांट के कुछ कर्मचारियों ने घर घुसकर यादती का प्रयास किया, और गंगाराम व उसके बेटे के साथ मारपीट की। जिससे उनको गंभीर चोंटे आई है। इसकी रिपोर्ट थाना जावर में दर्ज कराई गई एवं एसडीओपी को भी इस घटना से अवगत कराया गया है। आये दिन प्लांट के कर्मचारी इसी तरह की गुंडागिर्दी करते रहते हैं इस प्लांट से कांकरियाखेड़ी, झिलेला, मूंदीखेड़ी, आमला मजू जोड़ के मकानों की दीवारों में दरारे आने की बात भी ग्रामीणों ने कही है। प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के नगर अध्यक्ष राजेश चौहान का कहना है कि प्लांट के आसपास 1 किलो मीटर की सीमा के निवासियों के मकानों व उनकी मवेशियों को विस्फोट के समय खतरा बना रहता है एवं इससे उठने वाले धुएं व राख से आसपास के पेड़ पौधे और खेतों की फसलों को भी नुकसान होता है। एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपकर प्लांट बंद कराने की मांग भी की गई है।