आष्टा 21 जून (नि.प्र.)। आष्टा क्षेत्र में पाले से हुए नुकसान के सर्वे को लेकर सैकड़ों शिकायतें जांच का इंतजार कर रही है कई शिकायतों को प्रशासन ने गंभीरता से लिया ओर जांच कराई जिसमें कई पटवारियों पर गाज गिरी है ऐसी ही एक शिकायत पटवारी हल्का नम्बर 6 जावर क्षेत्र के ग्राम टिगरिया के कृषकों ने शिकायत की थी कि उसके ढाई हेक्टेयर में चना नष्ट हुआ जिसका उसे पटवारी ने गलत सर्वे कर मात्र 16 सौ रुपये मुआवजा बनाया जो काफी कम है एवं शासन ने जो माप दंड तय किये उससे काफी कम है। अत: जांच करायें। अतिरिक्त तहसीलदार श्री शर्मा जावर ने उक्त शिकायत की जांच की तो जांच में शिकायत सही पाई गई नियमानुसार उक्त किसान का मुआवजा लगभग 5 से 6 हजार बनना था जांच के बाद श्री शर्मा ने प्रतिवेदन एसडीएम आष्टा को सौंपा।
एसडीएम कार्यालय से फुरसत को बताया की दोषी पटवारी गुलाब सिंह को निलंबित कर दिया है। ऐसी अनेकों शिकायतें तहसील आष्टा में जांच का इंतजार कर रही हैं।