Thursday, April 10, 2008

गणगौर उत्साह से मनाया

जावर 9 अप्रैल (नि.प्र.)। मंगलवार को माहेश्वरी समाज की महिलाओं द्वारा गणगौर का पर्व परम्परागतानुसार एवं उत्साह के साथ मनाया गया । इस दौरान कृष्ण मंदिर से बेड़ बाजे के साथ जुलूस निकाला गया जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ महेश भवन पहुंचा यहां पर महिलाओं द्वारा झाले दिये गये व रंग गुलाल लगाया साथ स्वल्पहार भी सामूहिक रूप से किया गया ।

जुलुस में बने दुल्ला-दुल्हन आकर्षण का केन्द्र रहे है । माहेश्वरी समाज मण्डल की अध्यक्ष श्रीमति राधा देवी अजमेरा ने बताया कि होली के दूसरे दिन से समाज की महिलाओं ने कृष्ण मंदिर पहुंचकर गणगौर की पूजा की जो यह पूजन का क्रम 16 दिनों तक चला इसके व्रत भी रखा जाता है । व्रत घर के सुख शांति व पति की लम्बी उम्र की कामना के लिए किया जाता है । इस दिन भगवान शिव ने पार्वती को तथा पार्वती ने समस्त स्त्री जाति को सौभाग्य का वरदान दिया था । इस गणगौर पर्व को माहेश्वरी समाज की महिलाएं प्रति वर्ष उत्साह एवं परंपरागत रूप से मनाती है। जुलुस में प्रमुख रूप से श्रीमति कृष्णा भसांली, श्रीमति लक्ष्मी मूसंड, उमा अजमेरा, श्रीमति मनोरमा देवी, मनोरमा अजमेरा, पुष्पा अजमेरा, श्रीमति माया भसाली, श्रीमति इन्दू अजमेरा, श्रीमति लक्ष्मी देवी चण्डक, संगीता अजमेरा, गुंजन भंसाली शामिल थी ।