Thursday, April 10, 2008
अमलाह मे भी गेहूं खरीदी केन्द्र बंद हुआ, किसान दुखी
आष्टा 9 अप्रैल (नि.प्र.)। प्रदेश की सभी मंडियों में गेहूं की भरपूर आवक बनी हुई है। सरकार के निर्देश पर अमलाह में भी समर्थन मुल्य पर सरकारी गेंहू की खरीदी शुरू की गई थी लेकिन अब खबर है कि उक्त खरीदी केन्द्र पर समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी बंद कर वहां से वारदान आदि समेट लाये है । उक्त खरीदी केन्द्र के बंद होने से किसानों को कम मूल्य पर गेंहू बहां पर बेचना पड़ रहा है वहां केंन्द्र पर गेंहू खरीदी क्यों बंद की इसका कारण ज्ञात नही हो पाया। वही अमलाह के पूर्व सरपंच किसान नेता दीपक जायसवाल लक्ष्मण सिंह देवड़ा, प्रवीण पटेल, भेरुलाल कछावा ने मांग की है कि अमलाह में समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी शुरू की जाये । मार्केटिंग सोसायटी जो कि इछावर में गेंहू की खरीदी कर रही थी ने उक्त खरीदी बंद क्यो की इसको लेकर किसान परेशान है किसानों ने पुन: खरीदी शुरू करने की मांग की है ।