Thursday, April 10, 2008
बजरंग दल ने मनाया नया साल, तीन ग्रामों में रामदरबार की स्थापना
सीहोर 9 अप्रैल (नि.सं.)। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिले के ग्रामीण अंचलों में सक्रिय बजरंगियों ने भव्यता से विक्रम संवत् 2065 हिन्दू नव वर्ष धूमधाम से मनाया इस अवसर पर ग्रामीण प्रखण्ड मंत्री ज्ञानसिंह मेवाड़ा के नेतृत्व में बजरंगियों ने वाहन रैली 21 ग्रामों में पहुंची। प्रखण्ड मंत्री श्री मेवाड़ा के नेतृत्व में ग्राम छापरी कला, रोलूखेड़ी, संग्रामपुर ग्रामों में धूमधाम के साथ राम दरबार की स्थापना की गई । इस अवसर पर वाहन रैली में रामेश्वर जाट मन्त्रा, प्रकाश परमार, राधेश्याम मेवाड़ा, विष्णु परमार, दिनेश परमार, हिम्मतसिंह , अर्जुनसिंह, मेहरबान सिंह, रमेश चंद्र, बाबूलाल मेवाड़ा, सुंदरलाल मेवाड़ा, महेश मेवाड़ा, लखन मेवाड़ा, अचल मेवाड़ा, अमरसिंह, गब्बरसिंह, प्रेमसिंह मेवाड़ा आदि बजरंगी उपस्थित थे ।