सीहोर 9 अप्रैल (नि.सं.)। करीब तीन चार दिन पहले परदेशीपुरा इंदौर क्षैत्र से चोरी गया पांच लाख रुपये मूल्य का एक ट्रक कोतवाली थाना पुलिस ने बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसके दो साथी फरार है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परदेशी पुरा इंदौर से 6 अप्रैल की दरम्यानी रात एलपी ट्रक क्रं. एमपी-09-केए-8586 चोरी चला गया था जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी जिस पर पुलिस द्वारा निगाह रखी जा रही थी गत बुधवार की शाम एसडीओ सीहोर उमेश शर्मा को सूचना प्राप्त हुई कि इछावर रोड स्थित महर्षि विद्या मंदिर स्कूल के पीछे तरफ एक एलपी ट्रक बड़ा हरे लाल रंग का खउा है ।उ जिस पर श्री शर्मा ने थाना कोतवाली के सउनि. राम अवतार यादव, सउनि. महेश कपूर, प्रआर. ओमपाल, आर.रामचंद्र को थाना वाहन से तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिये बताया जाता है कि उक्त पुलिस पार्टी जब मौके पर पहुंची तो पाया कि तीन युवक ट्रक पर लिखे शब्दों व नम्बरों को हरे व लाल पेंट से पोट कर मिटा रहे थे जो पुलिस की जीप को देखकर भागे जिस पर पुलिस पार्टी ने पीछा कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया किन्तु उसके दो साथी अल्ट्रो वाहन में बैठकर भागने में सफल हो गये । पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछा पर अपना नाम रामसुंदर मिश्रा आ. कैलाश नाथ निवासी इलाहाबाद हाल रतनपुर भोपाल 11 मील भोपाल बताया तथा अपने फरार साथियों का नाम देवास नाका इंदौर निवासी मुकेश रघुवंशी व गुडडु होना बताया व वाहन को अपने साथियों की मदद से परदेशीपुरा इंदौर से चोरी कर लाना व डीजल खत्म होने से उक्त स्थान पर खड़ा कर जाना बताया व फिर अल्ट्रो गांडी से तीनों रंग के डब्बे व ब्रश लेकर आना तथा ट्रक की नम्बर प्लेट खोलना व पहचान मिटाने की नियत से रंग पोतना बताया । कोतवाली पुलिस ने वाहन को 41,1,4 जाफौ, 379,414 भादवि. के तहत बरामद कर इन्दोर पुलिस को सुपुर्द किया है। वाहन पन्नालाल परदेशीपुरा इंदौर का है। जहां पर चोरी का प्रकरण कायम है ।