Thursday, April 10, 2008

समर्थन मूल्य पर गेहूं नही खरीदा जा रहा, एसडीएम के घेराव की चेतावनी

आष्टा 9 अप्रैल (नि.प्र.)। एक और सरकार का दावा है कि किसानों का कैसा भी गेहूं हो हम उसे कम मूल्य पर नही बिकने देंगे समर्थन मूल्य 1100 रुपये में हम खरीदेगें वही आष्टा में सरकार के इस दावे को झूठा साबित करने पर अधिकारी तुले हुए है । कल आष्टा मंडी में इन दिनों गेहूं की भरपूर आवक है पानी की कमी और पाला ठंड पड़ने से कई किसानों का गेहूं या तो थोड़ा जल गया है या फिर पतला हल्का रह गया है ऐसा गेहूं मंडी में 700 से 1000 तक खरीदा जा रहा है । जब किसान इस भाव में नही बेचकर सरकारी एजेन्सी जो कि मंडी में खरीदी कर रही है के पास जाते है तो वो भी उक्त गेंहू समर्थन मूल्य पर खरीदने से इंकार कर रहे है । कल इस संबंध में भारतीय किसान संघ के शंकरलाल बालोदिया, जगदीश पिछोलिया, राजेश, कमलसिंह, ज्ञानसिंह, शिव सिंह, आदि ने मार्केटिग सोसायटी के प्रबंधक श्री शर्मा से बात की तो किसान नेता जगदीश विछोलिया ने बताया कि श्री शर्मा का कहना है कि हम केवल एफएक्यू क्वालिटी का गेंहू खरीद सकते है इतना हल्ला गेंहू खरीदेगें तो मेरी नौकरी ही चली जायेगी । समर्थन मूल्य पर मंडी में किसानों का गेहूं कम बिकने तथा सरकारी एजेन्सी द्वारा उक्त मूल्य पर गेंहू नही खरीदने पर किसानों में आक्रोश है किसान संघ ने चेतावनी दी है कि अगर किसानों का गेहूं समर्थन मूल्य पर नही खरीदा गया और इंकार किया तो किसान एसडीएम का घेराव कर मंडी में ताले लगा देगें ।