आष्टा 25 मार्च (नि.प्र.)। कल आष्टा जावर महेतवाड़ा किलेरामा व अन्य क्षैत्रों मे बरसात होने से किसानों के चेहरों पर चिन्ता की लकीरे नजर आ रही है । सोयाबीन पर इल्ली, ठंड से चना खराब होने के दुख से दुखी किसान को अब मावठे से गेहूं की फसल को नुकसान की चिन्ता ने घेर लिया है। आष्टा में तो पानी हल्का गिरा लेकिन जावर, महेतवाड़ा, किलेरामा व अन्य क्षैत्रो में 20 से 30 मिनिट बरसात होने से खेतो में कटा पड़ा गेहूं चना और खलो में पड़ा गेहूं चने को नुकसान का अनुमान है। किसानों का कहना है कि उक्त बरसात से गेहूं की चमक खराब होने की आशंका है अगर ऐसा होता है तो भाव गिरे हुए मिलेगें। जिले के अमलाह क्षैंत्र मे तो लगभग 1 घंटे जमकर बरसात होने की खबर है ।