सीहोर 14 फरवरी (नि.सं.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जिला सीहोर के जिलाध्यक्ष समाजसेवी भाई नोशाद खान ने जिला प्रशासन से मांग की है कि वह तत्काल नगर की पेयजल व्यवस्था अपने हाथों में ले ले। नगर पालिका द्वारा पूर्व की भांति अभी से पेयजल संकट खड़ा कर जानबूझकर यह प्रयास किये जा रहे हैं कि सूखे के कारण अधिकाधिक राशि का आंबटन प्राप्त कर इनके बारे-न्यारे हो जावें। सभी की लार अभी से टपकने लगी है नगर में पेयजल संकट जानबूझकर खड़ा किया जा रहा है। यदि कलेक्ट्रेट पानी की टंकी पर जाकर शिकायत की जाती है तो वहाँ पर कार्यरत कर्मचारी अपनी मस्ती में मस्त ताश खेलते मिलते हैं व कोई सकारात्मक उत्तर न देकर आने वाले की हंसी उड़ा देते हैं। जिला प्रशसन तत्काल नगर की पेयजल व्यवस्था अपने हाथों मे ले लें ताकी समय समय पर ठीक ढंग से जल प्रदाय हो सके। मांग करने वालों में नोशाद खान, इंदिरा भील, राजू पत्रकार, राम स्वरुप शर्मा, किशन मालवीय, पदमा, गीता, राजेश्वरी आदि हैं। fursat sehore