Friday, February 15, 2008

मातृ पितृ गुरुपूजन हुआ

आष्टा 14 फरवरी (फुरसत)। स्थानीय जे.जे.होस्टल में पिछले पाँच वर्षों से आसाराम बापू द्वारा निर्देशित एवं संचालित बाल संस्कार केन्द्र पर पाश्चात्य सभ्यता को छोड़ 14 फरवरी को बच्चों ने अपने माता पिता एवं गुरुओं के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर बाल संस्कार केन्द्र के प्रमुख श्री यशपाल ठाकुर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के अच्छे संस्कार एवं अनुशासन ही भारत को पुन: विश्व गुरु बनायेंगे। होस्टल संचालक सी.बी.परमार ने इसे वर्तमान का जरुरी परिवर्तन कहा। प्रबंधक त्रिलोक बोहरा ने सभी बच्चों को माता पिता गुरुपूजन दिवस की शुभकामनाएं दी। पाश्चात्य संस्कृति के बदले भारत की संस्कृति के अनुरुप ऐसे त्यौहार मनाने वाले इस युग के छात्र वाकइ में बधाई के पात्र हैं। fursat sehore