Friday, February 15, 2008

जब पुलिस ने डीलर से गैस सिलेण्डर उपभोक्ताओं को दिलवाये

सीहोर 13 फरवरी (फुरसत)। आज एक गैस एजेंसी पर 8-10 दिनों से गैस सिलेण्डर के लिये परेशान करीब 70 उपभोक्ताओं ने आक्रोशित होकर अघोषित रुप से चक्काजाम कर दिया। फलस्वरुप तहसील चौराहे से शुगर फेक्ट्री चौराहे के बीच यातायात बुरी तरह प्रभावित होने लगा।
स्थिति की गंभीरता को देखकर और हालात बिगड़ने के डर से घबराकर एजेंसी के प्रबंधक ने पुलिस को सूचित कर दिया। यह बात जब चक्काजाम कर रहे उपभोक्ताओं को ज्ञात हुई तो वे वहाँ से हटकर सड़क छोड़कर दीवान बाग के मैदान में अपनी लाईन लगा कर खड़े हो गऐ। जब प्रबंधक की सूचना पर पुलिस बल वहाँ पहुँचा तो उसे चक्काजाम जैसी कोई बात नजर नहीं आई। जब उसने कर्मचारियों से जानकारी हासिल की तो ज्ञात हुआ कि 25 जनवरी के बाद लगाये गये नमबरों पर डीलर गैस सिलेण्डर देने से इंकार कर रहा है और ब्लेक में गैस सिलेण्डर उपलब्ध कर उपभोक्ताओं को परेशान कर रहा है। fursat sehore