Tuesday, October 7, 2008

गरबे की धूम कोतवाली चौराहे पर

सीहोर 6 अक्टूबर (नि.सं.)। श्री नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव 2008 का फायनल 5 अक्टूबर को स्थानीय कोतवाली चौराहे पर भक्ति भाव से परिपूर्ण वातावरण में किया गया। जिसकी धूम शहर के कौने-कौने तक दिखाई दी। समिति द्वारा आयोजित इस भक्ति महोत्सव के अन्तर्गत एकल भक्ति नृत्य समूह भक्ति नृत्य व युगल भक्ति नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सीहोर शहर के प्रतिष्ठित कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से समस्त धर्मप्रेमी बन्धुओं को मन से अपनी नृत्य साधना के द्वारा नाचने पर मजबूर कर दिया। जनमानस के स्मृति पटल पर कोतवाली चौराहे गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया इस आयोजन में भक्तों का सैलाव उमड़ गया और हर तरफ सिर्फ भक्तों की ही संख्या थी। गरबा महोत्सव 2008 के आयोजन के फायनल में मुख्य अतिथि गुरुप्रसाद शर्मा अध्यक्ष वन विकास निगम सीहार के सुप्रसिद्ध समाजसेवी अखलेश राय, स्वामी विवेकानन्द कालेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के संचालक एवं युवा नेता हरीश राठौर, युवा नेता अखलेश राठोर, हरीश अग्रवाल ने पधारकर कार्यक्रम को गौरवान्वित किया साथ ही समिति के संरक्षक दिनेश जायसवाल, किशोर कौशल, इकबाल सिंह तलवार, राजेश जैन, अशोक अग्रवाल, सतीश गुरोंदिया, प्रदीप मिश्रा भी मौजूद थे।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में समस्त अतिथियों ने मां देवी के चित्र के समक्ष दीप प्रावलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। उसके पश्चात एकल भक्ति नृत्य प्रतियोगिता में स्वाती चौहान, दीक्षा माहेश्वरी, शीतल राठौर, रूपाली राठौर, व निकिता शास्त्री युगल में महिला गौरव, दीपा जोशी-मयूर जय मो. भवानी ग्रुप तथा समूह नृत्य में श्रेया जाधव एवं पार्टी, सांस्कृतिक गरबा दल तथा वैष्णवी गरबा दल तथा सत्य विजय ग्रुप ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों में भक्ति रस की ऐसी धारा बहाई की सभी मंत्रमुग्ध होकर मां के दरबार में जमें रहे। गरबा महोत्सव 2008 के पुरूस्कार अतीन शर्मा, शेयर ब्रोकर ने सभी वर्ग में तथा युगल में अशोक अग्रवाल तथा एकल के पुरस्कार रतलामी स्वीट्स, मुस्कार कोल्ड एवं कैफे की और से प्रायोजित किये गये। इस प्रतियोगिता के एकल नृत्य में स्वाती चौहान ने प्रथम दीक्षा माहेश्वरी ने द्वितीय शीतल राठौर ने तृतीय युगल में दीपा जोशी, एवं मयूर ने प्रथम, जय मां भवानी ग्रुप द्वितीय तथा महिमा एवं गौरव ने तृतीय तथा समूह गरबा नृत्य में श्रेया जाधव एवं पार्टी ने प्रथम सांस्कृतिक गरबा दल द्वितीय व वैष्णवी ग्रुप ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
नवदुर्गा उत्सव समिति की ओर से गोकुल प्रसाद कौशल का सम्मान विधिवत पूजन व्यवस्था के लिये किया गया तथा मुख्य अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को ट्राफी व शील्ड प्रदान की गई। गरबा महोत्सव सफल बनाने में समिति अध्यक्ष प्रदीप त्यागी, अतुल राजौरिया, अतीन शर्मा, सुधीर कौशल, दीपक कोठारी, बंटी चोहान, विशाल ठाकुर, अंकित व्यास, शैलेन्द्र ठाकुर, नवीन जोशी, चिंटू यादव, पम्मी पाटीदार, सचिन चौहान, देवेन्द्र शर्मा, प्रदीप कुशवाह, राजेन्द्र ठाकुर आदि है।