Tuesday, October 7, 2008
सार्वजनिक चौराहों पर बीड़ी के कश लेते दिखाई दे रहे लोग
जावर 6 अक्टूबर (नि.प्र.)। केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य पर पड़ रहे बुरे असर से धूम्रपान से शरीर को काफी नुकसान हो रहा था इससे कैंसर जैसी घातक बीमारी के राग फैलने का भी डर रहता था साथ ही सार्वजनिक चौराहों पर धूम्रपान करने से आस-पास के लोगों को भी नुकसान होता था इसी बात को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय में दो अक्टूबर से पूरे देश में सार्वजनिक स्थलों पर सरकारी कार्यालयों अस्पताल परिसर पोस्ट आफिस, स्कूल परिसर आदि जगहों पर धूम्रपान करने पर प्रतिबंध लगा दिया है इसका उल्लंघन करने वालों पर दो सौ रुपये का अर्थदंड करने का भी प्रावधान किया है। लेकिन पहले दिन ही दो अक्टूबर को जगह-जगह कानून का उल्लंघन करते हुए धम्रपान करते दिखाई दिये इन पर न तो कानून का डर था ओर न ही जुर्माने का एक ग्रामीण घासीराम जब बस स्टेण्ड पर बीड़ी पीते दिखाई दिया तो हमारे प्रतिनिधि ने पूछा कि यहां पर बीड़ी पीना धूम्रपान करना मना है, इस पर उक्त ग्रामीण का कहना था कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है कि सरकार ने कब धूम्रपान करने पर प्रतिबंध लगाया। नगर के स्वास्थ्य निरीक्षक हरेन्द्र सिंह ठाकुर का कहना है कि जब तक लोगों का इसके विषैले प्रभाव के बारे में जानकारी नहीं दी जायेगी तब तक इस पर रोक लगाना मुश्किल होगा धूम्रपान से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है।