आष्टा 6 अक्टूबर (नि.प्र.) नवरात्रि पर्व में शाम होते ही जिस प्रकार माता के भक्तों का जन सैलाब मातारानी के दरबार में पहुंचकर माता के दर्शन और भक्ति में लीन हो जाता है उसे देखते ही लगता है की मानो पूरा नगर माता की भक्ति में डूब गया है। रात्रि में नगर के चारों और जिधर भी नजर घुमाओं माता के भक्त माता के दरबार की ओर माता के दर्शन के लिए आते नजर आते है।
आष्टा से माता के भक्त आज रविवार होने के कारण बड़ी संख्या में देवास, सलकनपुर भी पहुंचे और माता के दर्शन, कर पूजन भक्ति की सुबह से बड़ी संख्या में महिलाऐं नंगे पैर घरों से निकलकर सीतलामाता मंदिर जल चढ़ाने पहुंच रही है। वही नगर में महाआरती का क्रम भी जारी हो गया है।
आष्टा नगर के बड़ा बाजार, अदालत के सामने बंजारी माता मंदिर, भवानी चौक आदि दरबार में छोटी-छेटी बच्चियां गरबा करने के लिए पहुंच रही है।
नगर के बड़ा बाजार, भवानी चौक, सुभाष नगर बजरंग कालोनी, अलीपुर, इंदौर नाका आदि क्षेत्रों में इस बार माता के दरबार बड़े ही सुंदर ढंग से बनाये और सजाये गये है। रात्रि में रंग-बिरंगे विद्युत बल्व इन स्थलों को और अधिक सुंदर और आकर्षक बना देते है।