Thursday, June 26, 2008

ट्रक लूट प्रकरण में पुलिस सफलता से दूर

आष्टा 25 जून (नि.प्र.)। 21 जून की रात्री में अज्ञात लुटेरे जो एक वाहन में सवार होकर आये थे सोंडा पुल के पास से देशी कट्टे की नोक पर लोहे के सरियों से भरा एक ट्रक लूटकर ले गये थे। इन लोगों ने ट्रक चालक, क्लीनर को बंधक बनाकर सिवनी मालवा के जंगल में छोड़ गये थे। उक्त घटना की रिपोर्ट 2 दिन बाद आष्टा थाने में की थी घटना की शिकायत के बाद लगभग 50 घंटे बीत गये लेकिन अभी आष्टा पुलिस को कहीं से भी कोई सफलता मिलती नजर नहीं आ रही है उक्त 20 लाख की लूट से पुलिस परेशान है क्योंकि मुख्यमंत्री के गृह जिले में जब यह हाल है तो क्या कहें। टी.आई. अतिक अहमद खान ने फुरसत को बताया कि घटना के बाद ए.एस.आई. श्री सिध्दिकी के नेतृत्व में एक दल इन्दौर-धार गया है लेकिन कोई शुभ समाचार नहीं है। वहीं प्रधान आरक्षक श्री भार्गव के नेतृत्व में जो दल सिवनी मालवा, होशंगाबाद गया था वो लौट आया है घटना स्थल का निरीक्षण करें। आष्टा पुलिस के लिये उक्त लूट एक कड़ी चुनौती के रुप में है क्योंकि इतनी बड़ी लूट आष्टा थाने में पहले कभी शायद दर्ज नहीं हुई है। वहीं घटना स्थल को लेकर भी अंदर ही अंदर विवाद नजर आ रहा है क्योंकि जो घटना स्थल सोंडा के पास बताया जा रहा है वो मंडी सीहोर क्षेत्र में लगता है जबकि उक्त प्रकरण को आष्टा थाने में दर्ज करवाया गया ऐसा क्यों किया गया इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा है।