Thursday, June 26, 2008

गौरव मेवाड़ा और बंटी शर्मा 8 दिन बाद भी घर नहीं लौटे

आष्टा 25 जून (नि.प्र.)। घर से बिना बताये आष्टा के दो परिवारों के चिराग आठ दिन बाद भी घर नहीं लौटने को लेकर एक और जहाँ इन परिवारों के सदस्य चिंतित हैं वहीं इन युवकों का चले जाना नगर में भी चर्चा का विषय बना है खबर है कि इसके पहले आष्टा के पीली खदान क्षेत्र से भी दो लड़के कहीं चले गये थे लेकिन वे लौट आये हैं। वैसे अब इन दोनो परिवारों ने आष्टा थाने में शिकायत लिखा दी है पुलिस ने गुम इंसान कायम कर लिया है। खास बात यह है कि घर से जो दो युवक गये हैं वे दोनो साथ गये हैं ऐसा बताया जाता है। आष्टा थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर की सांई कालोनी क्षेत्र में रहने वाला एक युवक जिसका नाम प्रवेश उर्फ बंटी शर्मा पुत्र जय हिन्द शर्मा उम्र 20 वर्ष 18 जून को घर से गया तो अभी तक नहीं लौटा है उसके भाई मृगेन्द्र शर्मा ने थाने में रिपोर्ट की है वहीं दूसरा युवक शास्त्री कालोनी में रहने वाले जीतमल मेवाड़ा का है इसका नाम गौरव मेवाड़ा उम्र 16 वर्ष है यह 19 की शाम को घर से गया तो नहीं लौटा है गौरव के पिता का कहना है कि शाम को गौरव को बंटी के साथ कई लोगों ने देखा है। उक्त दोनो युवकों का घर से जाने के एक सप्ताह बाद भी कोई खैर-खबर नहीं होने से परिवार चिंता में है।