Thursday, June 26, 2008

बड़ी पीपल की डगाल गिरी, बड़ा हादसा टला

आष्टा 25 जून (नि.प्र.)। जब भी बरसात आती है नगर के मुख्य बड़ा बाजार में वर्षों पुराना पीपल का पेड़ खतरा लेकर आता है। कल रात्री में लगभग 7 बजे तेज हवा चली तो पीपल के पेड़ से एक बड़ी डगाल टूटकर गिरी लेकिन बिजली के तारों में उलझ गई जिस वक्त डगाल टूट कर गिरी उस वक्त विद्युत कटौती के कारण बिजली गुल थी इसलिये बड़ा हादसा टल गया क्योंकि डगाल गिरने के बाद बड़ी लाईन के तार टूट कर नीचे आ गये थे जो डगाल टूट कर गिरी वो पिछले एक साल से लटकी हुई थी पिछले साल उक्त लटकी डगाल को उतारने के लिये बड़ा बाजार के नागरिकों ने तहसील में एक आवेदन भी दिया थ तब पटवारी ने मौका निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन दिया था कि उक्त डगाल को उतरवाना आवश्यक है नहीं तो कभी भी कोई घटना घट सकती है लेकिन तहसील नहीं जागी वो तो गनीमत कल रात को यह रही की जिस वक्त डगाल टूटकर गिरी तार में झूल गई अगर नीचे आ जाती और किसी राहगीर पर गिर जाती तो ना जाने क्या होता। जो डगाल गिरी वो म से कम एक क्विंटल से भी अधिक वजनी थी बाद में उसे जलाने वाले काट कर ले गये सूचना के बाद मंडल के कर्मचारी आये और टूटे तार जोड़कर बिजली चालू की।