Wednesday, June 18, 2008

पेट्रोल पम्पों पर लम्बी कतारें लगी पुलिस ने बनवाई व्यवस्था

आष्टा 17 जून (नि.प्र.)। अचानक डीजल की मांग बढ़ने और कम्पनीयों द्वारा डीजल की सप्लाई मांग की अपेक्षा कम करने के कारण नगर के पैट्रोल पम्पों पर लम्बी कतारें किसानों की डीजल के लिए लग रही है ।
आज कन्नौद रोड पर मेजर दुबे पैट्रोल पम्प पर सैकड़ो किसान हाथों में ड्रम लिये घंटो खडे रहे वही जय भारत पैट्रोल पम्प पर भी लम्बी-लम्बी कतारें लगी थी । मेजर दवे पैट्रोल पम्प की संचालक श्रीमति मंजुला दबे ने बताया कि कल दौ टेंकर आये थे दो घंटे में वितरीत हो गये वही आज सुबह पुन: डीजल आया और आप देख रहे है कि लेने वालो की किस कदर कतार लगी है । इन दिनों बरसात हो जाने से खेतों में बख्खर चलाने और बोनी करने में टक्टर लगे है ।
इसलिए मांग बढ़ गई है । मांग की पूर्ति पैट्रोल पम्पों पर पर्याप्त मात्रा में डीजल नही आने के कारण यह स्थिति बनी है । आज भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए मेजर दवे पैट्रोल पम्प पर यातायात पुलिस को तैनात किया गया था ।