Wednesday, June 18, 2008

भाजपा ने गैस काण्ड मामले में चंदा लिया, पंजीयन समाप्त हो-भाजश

सीहोर 17 जून (नि.सं.)। जनशक्ति जिला सीहोर द्वारा भोपाल गैस काझड की दोषी कम्पनी से चंदा लेने वाली भारतीय जनता पार्टी की चुनाव आयोग से पंजीयन समाप्त करने के लिये एक दिवसीय धरना श्याम चौरसिया जिला महामंत्री एवं कमलेश राठौर नगर मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व में कोतवाली चौराहा पर सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में संतोष गौर नसरुल्लागंज थे।
कमलेश कुशवाह युवा शक्ति जिलाध्यक्ष ने भी संबोधित किया। संबोधन में श्री चौरसिया ने कहा कि स्वर्ग में बैठे पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं ठाकरे इन भाजपाईयों के कर्मों को देखकर दुखी हो रहे होंगे, जिनके मंत्री अशील नृत्य करते महिलाओं को देखते हैं भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है पूरी सरकार इसमें लिप्त है इनके बड़े नेता, विधायक मंत्री से कहते हैं कि सुधर जाओ नहीं तो टिकिट कट जायेगा इससे यह सिध्द होता है कि ये कितने भ्रष्टाचार में लिप्त हैं शिवराज सिंह चौहान पैदल मंत्रालय जाते हैं और युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एक हजार गाड़ी से रैली निकालते हैं इनकी कथनी और करनी में कितना अंतर है। भाजपा के भ्रष्ट मंत्री मण्डल, विधायक के खिलाफ भारतीय जनशक्ति पार्टी सीहोर जिले की तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन का आयोजन करेगी। धरना कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष कमलेश राठौर ने किया व आभार प्रदर्शन दिनेश पुष्पद ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से कैलाश पटेल पूर्व जपा सदस्य, संतोष चौहान, गोटू डोबी, आशीश पचौरी, कपिल भारती, बंटी सिकरवार, दुष्यंत समाधिया, पंकज मालवीय, मनोज मालवीय, पुष्कर उपाध्याय, अनिल चौहान, मनीष धुर्वे, छोटे ठाकुर, गोविन्द राठौर, विजय राठौर, ओम प्रकाश राठौर, गोलू राठौर, अंकित वर्मा, जय अहिरवार, भागीरथ पुष्पद, सत्येन्द्र राठौर, सुभाष शर्मा आदि उपस्थित थे।