Tuesday, June 17, 2008

उन्होने सड़क पर पड़ा पर्स कोतवाली में जमा कराया

सीहोर 16 जून (नि.सं.)। आज सब्जी मण्डी के व्यस्त मार्ग पर से निकले एक अज्ञात व्यक्ति का पर्स गिर गया जिसे यहीं रहने वाले शासकिय कर्मचारी दिलीप राठौर आडिटर उपंपजीयक सहकारी संस्थान कार्यालय ने उठाकर देखा तो इसमें 875 रुपये सहित एक एटीएम कार्ड, मोबाइल की सिम, मोबाइल कार्ड व कुछ कागजा रखे हुए थे। पर्स मालिक का फोटो भी था लेकिन नाम पता कुछ भी नहीं था तब दिलीप राठौर ने पर्स सीधे कोतवाली ले जाकर जमा किया। यहाँ चूंकि रखा न रह जाये इस कारण दिलीप राठौर ने ही पर्स के अंदर एक कागज पर लिखे कुछ फोन नम्बरों पर काल किया तो उनमें एक व्यक्ति इस पर्स मालिक का नाम पता बताते हुए कहा कि मैं अभी उसे बताता हूँ कि पर्स कोतवाली में है। बाद में पता चला कि यह पर्स भगवान सिंह नरोलिया, आरपीएफ आरक्षक जबलपुर का था जो छुट्टी मनाने सीहोर डोहर मोहल्ला गंज स्थित अपने निवास पर आया हुआ है।