Tuesday, June 17, 2008

हाँ हमारे पार्षदों ने बांटे है पर्चे, राय पर भ्रष्टाचार सिध्द हो चुका है-सिसोदिया

सीहोर 16 जून (नि.सं.)। नगर में जनता जनार्दन को जगाने वाले पार्षदगण के जो पर्चे बंटे हैं उसको लेकर चर्चाए आम है। ऐसे में क्या यह पर्चे बांटने वाले पार्षद भाजपाई हैं ? या कोई और इस संबंध में जब नगर पालिका उपाध्यक्ष व भाजपा पार्षद अशोक सिसोदिया से फुरसत ने बातचीत की तो उन्होने खुलकर कहा कि वह पर्चे हमारे भाजपा के पार्षदों ने ही बांटे हैं। बस नाम नहीं दिये गये हैं। नाम क्यों नहीं दिये गये हैं इस पर श्री सिसोदिया ने कहा कि मैं आपसे खुलकर कह रहा हूँ कि हमारे साथियों ने बांटे हैं तो अब नाम की कोई बात शेष ही नहीं रह जाती। जब पूछा कि क्या उन 13 पार्षदों के साथ आप भी हैं ? श्री सिसोदिया ने कहा कि सारे भाजपा पार्षद एक हैं हम साथ-साथ हैं। पर्चे के विषय में अशोक सिसोदिया ने कहा कि अध्यक्ष की पूर्ण नीति भेदभाव पूर्ण है, शासन के रुपये का खुलकर उपयोग हो रहा है तो फिर भेदभाव नहीं किया जाना चाहिये। हर वार्ड में विकास कार्य होना चाहिये। श्री सिसोदिया ने कहा कि अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार सिध्द हो चुका है। नगरीय प्रशासन द्वारा धारा 41 का एक पत्र नोटिस जारी किया गया है जिसको लेने से लगातार वह बच रहे हैं और लीपा पोती कर जबाव नहीं दे रहे हैं।
श्री सिसोदिया ने कहा कि यदि अध्यक्ष सही हैं तो फिर खुलकर जनता जनार्दन बतायें की उन्होने क्या किया है और क्या उनके पास पत्र आया है ? सारी स्थिति खुद व खुद स्पष्ट हो जायेगी।