Tuesday, April 15, 2008

रामनवमी आरती के लिये विद्युत मण्डल ने लगाये जनरेटर

आष्टा 14 अप्रैल (नि.प्र.)। रामनवमी का त्यौहार आज आष्टा नगर मे एवं ग्रामीण क्षैत्रों में रामभक्तों ने श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया । आज घरों में नौमी की पूजन हुई । वही आज आष्टा नगर के बुधवारा में स्थित भगवान श्रीराम मंदिर में दोपहर 12 बजे महा आरती हुई । जिसमें सैकड़ो नागरिकों ने हिस्सा लिया । रामनवमी पर आज श्रीराम मंदिर का आकर्षक सुंदर ढंग से सजाया गया था । वही मंदिर में विराजे जन-जन की आस्था के केन्द्र भगवान श्रीराम लक्ष्मण और माता सीता का विशेष श्रृंगार किया गया । 12 बजे से श्रीराम मंदिर में महाआरती शुरू हुई आरती के पश्चात भक्तों ने भगवान के दर्शन किये और बाद में प्रसाद ग्रहण किया । इस अवसर पर मंदिर के दोनों और मुख्यद्वार पर पुलिस ने अच्छी व्यवस्था कर वाहनों के मार्ग को बदला । आज सभी को यह शंका थी कि रोजाना कि तरह आज भी लाईट काटी जायेगी इसको लेकर राममंदिर क्षेत्र में विद्युत मण्डल द्वारा जनरेटर की व्यवस्था की गई थी।