Tuesday, April 15, 2008
विद्युत कटौती के खिलाफ तहसील कार्यालय का घेराव
आष्टा 14 अप्रैल (नि.प्र.)। म.प्र.युवा कांग्रेस सचिव हरपाल ठाकूर ने बताया कि 15अप्रैल मंगलवार को विद्युत कटौती बंद करने की मांग को लेकर तहसील जिला एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ता आम नागरिकों को साथ लेकर स्थानीय अस्पताल चौराहे से विद्युत कटौती बंद करने की मांग को लेकर रैली के रूप में तहसील कार्यालय पहुंच कर घेराव करेंगे । हरपाल ठाकूर ने कहा कि विगत कई दिनों से ग्रामीण एंव शहरी क्षैत्र में रात्रि कालिन विद्युत कटौती की जा रही है जिसका समय निश्चित नही है । अधिकांश समय विद्युत देर रात्रि से प्रात: 6 बजे तक की जाती है जिसक कारण आम नागरिक त्रस्त है । उक्त कटोती के कारण विद्यार्थी अपनी पढ़ाई भी ठीक से नही कर पाते है साथ ही व्यापारी वर्ग भी बिजली की लुका छिपी से परेशान है । म.प्र. युवा कांग्रेस सचिव हरपाल ठाकूर ने अपील करते हुए कहा कि उक्त जनहित की समस्या के समाधान हेतू प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन एवं रैली में आष्टा क्षैत्र के नागरिकगण, व्यापारी बंधु, छात्र-छात्राएं, कृषकगण बुद्धिजीवी वर्ग व सभी समाज सेवीयों से निवेदन है कि उक्त रैली में शामिल होकर प्रशासन को चेतावनी दे और कहे कि आष्टा क्षैत्र की जनता विद्युत कटौती को किसी भी किमत पर अब बर्दाश्त नही करेगी और इस समस्या के अतिशीध्र हल न होने पर और तीव्र संघर्ष करेगी ।