Tuesday, April 15, 2008

क्रांतिकारी संत मुरारी बापू ने की बजरंगियों के साथ महाआरती

सीहोर 14 अप्रैल (नि.सं.)। देश के जाने माने प्रख्यात संत एवं क्रांतिकारी उपदेशों से धूम मचाने वाले युवा संत तरूण मुरारी बापू ने जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम संग्रामपुर के पास मरही माता मंदिर के सैकड़ो की तादाद में उपस्थित बजरंगियों के साथ देवी मां की महाआरती की ।
इस अवसर पर क्रांतिकारी संत ने उपस्थित बजरंगगियों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कहा कि मरही माता की जमीन का प्रशासन द्वारा सीमांकन किया जाना चाहियें, उन्होंने शासन को आगाह किया कि शीध्र ही मरही माता की जमीन की नपती नही की गई तो क्षैत्र के बजरंगी आंदोलन करने को विवश होंगें जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी । कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में बजरंग दल ग्रामीण प्रखंड मंत्री ज्ञान सिंह मेवाड़ा, प्रकाश परमार, सेवनिया- मुकेश मेवाडा व गजराज मेवाड़ा, राधेश्याम मेवाडा, दुलीचन्द मेवाड़ा, दिनेश परमार, दिलीप ठाकूर, देवकरण मेवाड़ा, लखन मेवाडा, अमर सिंह, जगदीश मेवाड़ा, मंदरूप, मनोहर सिंह, महेश मेवाडा, देवेन्द्र, मनोहर मेवाडा, गुलाब सिंह, ज्ञानसिंह परमार आदि बजरंगी उपस्थित थे।