Tuesday, April 15, 2008

आष्टा में अतिक्रमण कर प्रतिमा लगाने वालों पर थाने में प्रकरण दर्ज

आष्टा। आज आष्टा में मनी अम्बेडकर जयंती कहीं उत्साह से मनी तो कहीं कई चर्चाओं को जन्म दे गई। आज आष्टा में डॉ. अम्बेडकर कार्यकारिणी विकास समिति आष्टा के बेनर तले क्षेत्र के विधायक रघुनाथ मालवीय के मुख्य आतिथ्य में अम्बेडकर जयंती समारोह रखा गया था। खबर है कि इसकी आड़ में समिति द्वारा पिछले दो-तीन दिनों से कार्यक्रम स्थल के पास पड़ी शासकिय भूमि जिस पर समिति की कई दिनों से निगाह थी पर अम्बेडकर की प्रतिमा लगाने की जो कार्यवाही दो-तीन दिन से चल रही थी उसे स्थानीय प्रशासन ने शुरु से ही गंभीरता से लिया था लेकिन आज कार्यक्रम स्थल पर प्रतिमा को स्थापित कर उसके अनावरण भी तैयारी थी। तब प्रशासन ने समिति को एक नोटिस थमा दिया एवं उसके बाद में तहसीलदार ने आष्टा थाने में समिति के अध्यक्ष रामचरण दावरिया, शांतिलाल किलेरामा, कमल सिंह परमार सहित समिति के सभी सदस्यों के खिलाफ शासकिय भूमि पर अनाधिकृत रुप से अतिक्रमण कर प्रतिमा स्थापित करने की शिकायत दर्ज करा दी। आष्टा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 447, 188, 34, भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया। वहीं आज यह भी नजर आया कि उक्त कार्यक्रम में भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं को समिति ने कार्यक्रम में अतिथि बनाया था लेकिन उन्हे शायद पहले ही विवाद की भनक लग चुकी थी जिसके चलते कार्यक्रम में भाजपा व कांग्रेस के नेतागण कहीं नजर नहीं आये वहीं आज विधायक के मुख्य आतिथ्य में बना अम्बेडकर जयंती का कार्यक्रम पूरी तरह से विफल हो गया।