सीहोर 14 अप्रैल (नि.सं.)। बाबा भीम राम अम्बेडकर की 117वीं जयंती पर भाजपा नगर मंडल सीहोर द्वारा अम्बेडकर पार्क में पूर्व विधायक मदनलाल त्यागी के मुख्य अतिथि में मनाया गया पूर्व विधायक मदनलाल त्यागी सहित सीताराम यादव, राजकुमार गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौर ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में मदनलाल त्यागी, राजकुमार गुप्ता, सीताराम यादव, मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौर, न.पा.उपा. अशोक सिसोदिया, सीताराम अहिरवार, रामचंदर पटेल, माखन परमार, उपा. संतोष कुशवाह, राजू सिकरवार, कन्हैयालाल मालवीय, देवेन्द्र अहिरवार, भगीरथ जागडा, गोपाल सोनी, भगवान सिंह वरेलिया, ब्रिजेश चौधरी, जगदीश यादव, छोटे भैय्या यादव, रामदयाल भारती आदि कार्यकर्ताओं ने बाबा अम्बेडकर को पुष्प चढ़ाकर अगरवत्ती लगाकर श्रद्धांजली अर्पित की एवं उपस्थित जनों को मिठाई वितरण की आभार उपा. संतोष कुशवाह ने माना । इसी प्रकार मण्डी में कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहब को श्रद्धांजली अर्पित की गई, इसमें कार्यक्रम में आयोजक विनोद दरोठिया ने अपने विचार में कहा कि डा. अम्बेडकर ने मानव जीवन की हर कड़ी का अनुभव किया था । इस अवसर पर भोपाल से पधारे रोशन लाल, शाक्यवार, शरद वाथम ने अपने विचार व्यक्त किये । इस कार्यक्रम में ओमप्रकाश, नारायण सिंह बारेला, दुलीचंद, कुंजीलाल, सुखराम, दिलीप, समीर, कुरैशी, पप्पू कोली, अजहर कुरैशी, बल्ला एवं नारायण परिहार, छगन लाल, अर्जुन सिंह, सुरेश पूर्व पार्षद, रामसेवक, उत्तरा धीमान, मेनका बाई वंशकार, ग्यारसी बाई, एम.एल.चौधरी, मस्तान, गुड्डु भारती, नरेश राय, तारा सूर्यवंशी, सतीश राजोरिया, आष्टा क्षैत्र से पधारे अनुयायी परमानंद जांगड़े, मोहन रैकवार, लाड़सिंह, अनिल बाथम, राजकुमार खरे आदि गणमान्य नागरिक ने बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजली अर्पित की एवं उनके जीवन पर प्रकाश डाला ।
इसी प्रकार मध्यप्रदेश अजाक्स के तत्वाधान में डा. अम्बेडकर पार्क गंज सीहोर में सैकड़ो अनुयायियों द्वारा मनाई गई। उसमें बाबा साहब के जीवन एवं शोष्ज्ञित उपेक्षित वर्गो के कल्याण हेतू किये गये कार्यो को याद किया गया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से जे.एस.कचनेरिया, अध्यक्ष अजाक्स, सीहोर, ताराचंद वास्तवार, डी.के.तोमर, रामचंद्र कोठिया, भवानी सिंह मालवीय, केएस मालवीय, मुन्नालाल, सीपी गोलाईट, मानसिंह मालवीय, देवकरण मालवीय, अमरसिंह आर्य, तुलसीराम सिलोरिया, बाबूलाल, सुरेन्द्र, नंदलाल, उत्तम जयंत, सीएल मण्डलोई, हुकुमसिंह, धन्नालाल बेदनी, श्रीमति रूपश्री नागेश, राधेश्याम सिलावट, देकरण, चेतन कुमार, किशोर सिंह मालवीय, एच.एस.रूपेरिया, राधेश्याम मालवीय, महेरवान सिंह, सीताराम मालवीय, आदि उपस्थित थे । इसी प्रकार बाबा साहब की प्रतिमा पर कैलाश परमार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग राजेश आजाद द्वारा मूर्ति पर मार्ल्यापण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए । जिसमें श्रद्धासुमन अर्पित करने वालो में प्रमोद पटेल, मधुसूदन अग्रवाल, दुर्गा चौधरी, संतोष कुशवाह, पंकज गुप्ता, जसपाल अरोरा, कमलेश कटारे, अशोक श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र ठाकूर, सुरेश साबू, सुभाष चौरसिया, प्रदीप भाई, आदि लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर कैलाश परमार द्वारा भीम राब अम्बेडकर द्वारा संविधान के महानायक के पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी। श्री बाबा साहब ने अपने समाज एवं अन्य समाजों से ऊपर रहकर देश को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है ।