Tuesday, April 15, 2008

शासकीय भूमि पर अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित करने पर नोटिस

आष्टा 14 अम्बेडकर (नि.प्र.)। आज अम्बेडकर जयंती पर डा. अम्बेडकर कार्यकारिणी विकास समिति को स्थानीय प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल के पास शासकीय जमीन पर डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा रातो रात लगाकर स्थापित करने को गंभीरता से लेते हुए नोटिस थमा दिया ।
समिति द्वारा कल रात्रि में कार्य प्रारंभ कर डा. अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए कार्य प्रारंभ किया तभी स्थानीय प्रशासन को सूचना मिलते ही प्रशासन ने उन्हें बिना परमिशन लिये उक्त स्थल पर प्रतिमा लगाने से रोका तहसीलदार फुरसत को उक्त मामले के बारे में बताया कि रात्रि में जब कार्य किया जा रहा था तब रोका गया और उन्हें समझाईश दी थी कि पहले वे नियमानुसार उक्त स्थल पर प्रतिमा लगाने की स्वीकृति प्राप्त कर ले तब प्रशासन को उपस्थित लोगों ने आश्वासन दिया था कि ठीक है जैसा आप कहे वैसा करेगें लेकिन समिति के सदस्य दिये गये उक्त विश्वास पर अडिग नही रहे और जब आज उक्त स्थल पर प्रतिमा स्थापित की जा रही थी तब हमने व समिति के अध्यक्ष रामचरण दवारिया को नोटिस दे दिया है । कार्यक्रम के बाद जो भी आगे नियमानुसार कार्यवाही होगी की जायेगी । आप जब इस संबंध में कार्यक्रम समारोह अध्यक्ष रामचरण दवारिया से फुरसत ने उनसे जब इस संबंध में उनकी प्रतिक्रिया एवं मत लेने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नही हो पाया । उनकी प्रतिक्रिया का भी फुरसत को इंतजार है । स्मरण रहे आज डा. अम्बेडकर जी की जयंती पर आष्टा में अम्बेडकर कार्यकारिणी विकास समिति के तत्वाधान में कालेज ग्राउन्ड के सामने एक कार्यक्रम विधायक आष्टा रघुनाथ सिंह मालवीय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । इसके पूर्व नगर में एक रैली भी निकाली गई। पूर्व में समिति ने घोषणा कि थी कि निकलने वाली उक्त रैली विशाल होगी लेकिन नगर में आज जब उक्त रेली निकली तो उसमें मात्र 50 से 100 लोग ही नजर नही आई । जितनी बताई जा रही थी। आश्चर्य तो इस बात का भी हुआ कि उक्त कार्यक्रम के जो कार्ड वितरित किये गये थे तथा जो अतिथि कार्ड में लिखे थे उनमेंसे भी कई अतिथि जो की भाजपा और कांग्रेस पार्टी से संबंधित थे कहीं नजर नही आये । ऐसा क्यों हुआ इसको लेकर नगर में तरह तरह की चर्चा आम है । कालेज ग्राउण्ड के सामने समिति द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम संपन्न तो हो गया लेकिन प्रतिमा लगाने का मामला अब क्या रंग लाता है इसका इंतजार है ।