सीहोर 11 मार्च (फुरसत)। नर्मदा खादी ग्रामोद्योग केंद्र पर सोमवार की रात अचानक असामाजिक गुंडा तत्वों ने हमला कर 85 हजार की राशि पर हाथ साफ कर दिया, वहीं केन्द्र संचालक एस मंगलसिंह एवं पुत्र प्रशांत को धारदार हथियारों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। जाते जाते बदमाश केंद्र के दरवाजे, खिड़की एवं सुरक्षा दीवार भी तोड़ गए । घायल पिता पुत्र उपचार्थ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती है । सुदामा नगर वार्ड 12 गंज क्षैत्र अंतर्गत संचालित लद्यु नर्मदा खादी ग्रामोद्योग के संचालक एस मंगलसिंह ने बताया कि केंद्र के आसपास असामाजिक गुंडातत्व अकसर जुआं, शराब एवं अश्लील भाषा में बातचीत करते है । बताया जाता है कि उक्त लोगों द्वारा केंद्र पर आए दिन पत्थर भी बरसा जाते है । विरोध करने वर सोमवार की रात 15 लोगों ने अचानक पत्थरों, डंडो, हाकियां समेत चाकू से हमला कर श्रीसिंह एवं प्रशांत को गंभीर रूप से घायल कर दिया। गौरतलब है कि ग्रामोद्योग के संचालक श्रीसिंह ने केंद्र के विस्तार के लिए पिछले दिनों बैंक से ऋण के रूप में एक लाख रुपये की राशि प्राप्त की थी । जो कि केंद्र में ही सुरक्षित रखी थी । असामाजिक तत्वों ने उक्त राशि के शेष बचे 85 हजार भी लूट लिए, साथ ही जाते-जाते केंद्र के दरवाजे, खिड़की सहित बाउंड्री वाल भी तोड़ फोड़ गए । पिता व पुत्र उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती है । पीड़ित संचालक द्वारा नामजद रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराते प्रशासन से अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ।