सीहोर 11 मार्च (फुरसत)। आज शाम 5 बजे राज भवन भोपाल में म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री सानसिंह वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के प्रतिनिधि मंडल ने म.प्र. के राज्यपाल बलराम जाखड़ जी से भेंट कर सीहोर में गत दिवस वरिष्ठ पत्रकार रामनारायण ताम्रकार के व्यावसायिक स्थल एवं कांग्रेस नेता व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संघ के अध्यक्ष उदय सिंह आर्य के निवास स्थान पर अतिक्रमण के नाम पर जिला प्रशासन एवं नपा प्रशासन ने दमन पूर्वक कार्यवाही कर अतिक्रमण के नाम पर तोड़-फोड़ की है तथा पत्रकार श्री ताम्रकार के स्थल को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है तथा उनके साथ उनके पुत्र व भाई को पुलिस ने मारपीट की है एवं उनके खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज किया है।
इसी के साथ कांग्रेस के दोराहा के सरपंच कलीम पठान के खिलाफ पुलिस झूठा प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही कर रही है।
उक्त घटना के खिलाफ आज कांग्रेसजनों के प्रतिनिधि मंडल ने महामहिम को अवगत कराया एवं ज्ञापन सौपकर न्याय की गुहार की जिस पर महामहिम ने विस्तार से पक्ष सुनकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का भरोसा दिलाया तथा वरिष्ठ अधिकारियों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया
इसी के साथ कांग्रेस के दोराहा के सरपंच कलीम पठान के खिलाफ पुलिस झूठा प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही कर रही है।
उक्त घटना के खिलाफ आज कांग्रेसजनों के प्रतिनिधि मंडल ने महामहिम को अवगत कराया एवं ज्ञापन सौपकर न्याय की गुहार की जिस पर महामहिम ने विस्तार से पक्ष सुनकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का भरोसा दिलाया तथा वरिष्ठ अधिकारियों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया
प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मंत्री श्रीवर्मा, पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, पूर्व विधायक शंकर साबू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपालसिंह अरोरा, पूर्व नपा अध्यक्ष रूक्मणी रोहिला, पत्रकार बसंत दासवानी, कांग्रेस नेता मांगीलाल मंजेड़ा, पवन राठोर, हरिश राठौर, शैलेष पटेल, प्रदीप प्रगति, ममता त्रिपाठी, कलीम पठान सरपंच, कल्पना हर्णे, राजकुमार कसोटिया, कुसुम सरेआम, रिजवान पठान, आदि शामिल थे ।