Wednesday, March 12, 2008

मंदिर में काम करने वाले ही निकले मूर्ति चोर

आष्टा 11 मार्च (नि.प्र.)। श्री दिगम्बर जैन मंदिर किला आष्टा से पीछले दिनों जो दिन दहाड़े अष्टाधातु की पदमावती देवी की जो मूर्ति चोरी गई थी अंतत: उक्त मूर्ति चोरी के चौर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गये चोरी के बाद से ही पुलिस की शंका की सुई उस और थी कि जो भी चौर है वो मंदिर से परिचित है पुलिस ने कड़ी पुछताछ की और निगाह रखी तो पुलिस को मूर्ति चौरों तक पहुंचने में देर नही लगी मूर्ति चुराने वाले और कोई नही इसी मंदिर में काम करने वाले मजदूर कमलेश आ. हरनाथ निवासी इन्द्रा कालोनी एवं सुनील जो कि चिन्ताबाई का पुत्र है और किले पर ही रहता है । ने पहले तो निगाह रखी और एक दिन मौका पाते ही उक्त मूर्ति चुरा कर ले गये । पुलिस ने इस दोनो को गिरफ्तार किया पुछताछ की तो इन्होंने बताया कि उक्त मूर्ति कबाड़ी सादाब के यहां पर है । पुलिस ने सादाब के यहां से मूर्ति को बरामद की है । सादाब को भी इस मामले में पुलिस ने मुलजिम बनाया है । उक्त चोरी बरामद होने के बाद अब पुलिस श्वैताम्बर जैन मंदिर में आये मुंबई के एक यात्री के नगदी जेवर के मामले में जुटी है । एसडीओपी मनुव्यास ने बताया कि आज किला क्षैत्र में मंदिर के पीछे के खंडर व अन्य स्थानों पर सर्च कराई है । पूरे प्रयास कर रहे है कि इस चौरी के चोर भी पकड़े जाये ।