Wednesday, March 12, 2008

वार्ता एजेंसी पत्रकार पिटाई मामला : अभिभाषक संघ जिला सीहोर ने हड़ताल करने का मन बनाया

सीहोर 11 मार्च (फुरसत)। जिला अभिभाषक संघ सीहोर की आकस्मिक आमसभा अघ्यक्ष मुकेश सक्सेना की अध्यक्षता में 11 मार्च को हुई। इस बैठक में अधिवक्ता रामनारायण ताम्रकार का भवन मनमाने ढंग से तोड़ने तथा श्री ताम्रकार से अमानवीय व्यवहार किये जाने की सर्व सम्मति से घोर निंदा की है । संघ द्वारा विचार किया गया है कि प्रशासन ने दिनांक 10 मार्च को जो अतिक्रमण हटाने की मुहिम जानबूझकर एवं बर्बता पूर्वक की वह निंदनीय है ।
अभिभाषक संघ द्वारा बैठक आयोजित की गई थी उसमें एस.के. महाजन, एन.पी.उपाध्याय, महेश दयाल चौरसिया, के.यू.कुरैशी, के.एस.भार्गव, मेहरवान सिंह, बलभ्रद, अनिल दुबे, जय कृष्ण त्यागी, सुन्दरलाल तिवारी, बी. आर.सोलंकी, एस.पी.दलोदिया, एच. डी.सक्सेना, आदि ने संबोधित करते हुये घटना की निदां की तथा मामले की न्यायिक जांच कराने तथा मानव अधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराने के अतिरिक्त न्यायालय में दोषी अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत द्वेष से अतिक्रमण हटाने के कारण आपराधिक प्रकरण के परिवाद प्रस्तुत करने का प्रस्ताव रखा । लगभग 2 घंटो चली इस मीटिंग में उपरोक्त प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया तथा सर्व सम्मति से यह यह भी तय किया गया कि अभिभाषक संघ द्वारा विरोध स्वरूप 12 मार्च को जिला न्यायालय में सांकेतिक हड़ताल रखी गई है इस दिन अधिवक्तागण न्यायालयों में पैरवी नही करेंगे । जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने पत्र लिखकर सभी न्यायालयों से निवेदन किया है कि इस को नियत प्रकरणों की तिथि बढ़ाई जावे तो अभिभाषक संघ उनका आभारी रहेगा । आज अभिभाषक खासा आक्रोशित दिखा।