आष्टा 22 फरवरी (सुशील संचेती, फुरसत)। सीहोर से देवास तक बन रहा फोर लेन मार्ग का कार्य इन दिनों बड़ी तेजी से चल रहा है। आष्आ से 3 कि.मी. दूर इन्दौर मार्ग पर स्थित मार्डन उेरी का अग्रभाग जिसमें डेरी का प्लांट लगा है वो भी रोड में आया है, शासन की और से उसका मुआवजा लगभग 16 लाख रुपये 7-8 माह पूर्व भुगतान हो जाने तथा उक्त भवन हटाने का समय दिये जाने के बाद भी जब उक्त भवन नहीं तोड़ा तथा रोड के निर्माण कार्य में बाधा आने पर आखिरकार कल फोरलेन सड़क निर्माण एजेंसी के मैनेजर ने पिछले दिनों कलेक्टर को बताया था कि उक्त भवन मालिक द्वारा सड़क में आ रहे उक्त भवन को नहीं हटा रहा है।
जिससे सड़क का कार्य प्रभावित हो रहा है कलेक्टर ने एसडीएम आष्टा को निर्देश दिये जिस पर कल एसडीएम श्रीमति रश्मि, एसडीओपी मनु व्यास सादल बल के उक्त अतिक्रमण को हटाने पहुँचे तो डेरी में दूध देने वाले 100-150 दूध वालों ने विरोध किया जिन्हे प्रशासन ने खदेड़ दिया और बाद में जेसीबी से उक्त भवन को तोड़ने का कार्य शुरु हुआ जो जारी
जिससे सड़क का कार्य प्रभावित हो रहा है कलेक्टर ने एसडीएम आष्टा को निर्देश दिये जिस पर कल एसडीएम श्रीमति रश्मि, एसडीओपी मनु व्यास सादल बल के उक्त अतिक्रमण को हटाने पहुँचे तो डेरी में दूध देने वाले 100-150 दूध वालों ने विरोध किया जिन्हे प्रशासन ने खदेड़ दिया और बाद में जेसीबी से उक्त भवन को तोड़ने का कार्य शुरु हुआ जो जारी
उक्त आ रहे भवन का मुआवजा देने के बाद भवन मालिक ने 1 माह का समय मांगा था तब प्रशासन ने समय दे दिया था लेकिन उसके बाद भी 5-6 माह तक उसने भवन नहीं तोड़ा उल्टे और समय मांगने लगा इससे ऐसा लग रहा था कि भवन के मालिक की मंशा कुछ और नजर आ रही थी sehore fursat