सीहोर । परिषद की विज्ञप्ति के अनुसार नगर पालिका परिषद सीहोर की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई जिसमें नगर विकास सहित जनहित के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होकर एकमत से जनहित के निर्णय लिये गये हैं?
उक्त बात नगर पालिका द्वारा जारी विज्ञप्ति में कही गई है। नगर पालिका सीहोर में जिन विषयों पर चर्चा हुई उनमें प्रमुख रुप से यूआईडी एस.एस. एम. टी.योजना सहित नगर की पेयजल व्यवस्था के संबंध में कार्ययोजना रुपये 89.20 लाख, शहर में नवीन दुकाने बनाकर नागरिकों को रोजगार देने, माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा अनुरुप चर्च मैदान पर विशाल स्टेडियम निर्माण, डिग्री कालेज के सामने पूर्व भूखण्डों की नीलाम शासन निर्देशानुसार पुन: करने हड्डी मिल को जनस्वास्थ्य की दृष्टि से तत्काल हटाये जाने, हरिजन समाज का वाल्मिकी भवन आदि विषयों पर परिषद में चर्चा होकर जनहित एवं नगर विकास के लिये सर्वसम्मति से प्रस्तावों को पारित किया जाकर कार्यवाही के लिये अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीहोर को अधिकृत किया गया।
एजेण्डा के अलावा अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई जिसमें पार्षद शमीम अहमद ने नगर की सफाई व्यवस्था पर चर्चा करते हुए विस्तार से प्रकाश डालते हुए जनसेवक कर्मचारियों कर्मचारियों की कमी बताई जाकर सफाई व्यवस्था अच्छी बनाने के लिये 50 मस्टर जनसेवकों को रखे जाने एवं 200 जनसेवकों को भर्ती हेतु शासन को प्रस्ताव भेजे जाने का प्रस्ताव रखा गया जिस पर चर्चा उपरांत सीएमओ को शासन दिशा निर्देशानुसार शीघ्र कार्यवाही को कहा गया।
पचौरी समर्थक राकेश राय की परिषद सिंधिया की प्रतिमा लगवायेगी
नगर की जल प्रदाय व्यवस्था को लेकर सभापति श्रीमति नीरु पवन राठौर द्वारा बताया गया कि नगर में विभिन्न क्षेत्रों में जल प्रदाय के लिये बिछाई जाने वाली, जीआई एवं पीवीसी पाईपलाईन के निविदाएं बुलाई गई किन्तु बाजार में रेट अधिक होने से वर्तमान प्रचलित दर पर कार्य हेतु कोई ठेकेदार तैयार नहीं होने से 100 प्रतिशत अधिक पर कार्य का प्रस्ताव रखा जिसे सदस्यों द्वारा सहमति दी गई तथा सीएमओ को नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये। नगर के तहसील चौराहे का नाम बदलकर स्वर्गीय माधवराव सिंधिया चौराहा रखे जाने एवं स्वर्गीय सिंधिया जी की प्रतिमा का प्रस्ताव पार्षद राबिया अशफाक द्वारा तथा पार्षद भोजराज यादव द्वारा अस्पताल चौराहे का नाम स्वर्गीय गेंदालाल राय चौराहा एवं स्वर्गीय श्री राय की प्रगतिा लगाने का प्रस्ताव रखा गया, पार्षद विपिन सास्ता द्वारा बढ़ियाखेड़ी कोलीपुरा चौराहे का नाम पूर्वनपाध्यक्ष स्वर्गीय जीवनलाल राय के नाम करने एवं प्रतिमा लगाये जाने का प्रस्ताव रखा गया जिस पर चर्चा उपरांत नियमानुसार कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, पार्षद हफीज चौधरी, राहुल यादव, शमीम अहमद, मनोज गुजराती, दिनेश भैरवे, जितेन्द्र पटेल, कमलेश राठौर, हृदेश राठौर, भोजराज यादव, राजू पहलवान, कमला पिपलोदिया, रंजीत सिंह वर्मा, लीला लोधी, प्रभा राठौर, राजश्री छाया, नीरु पवन राठौर, राबिया अशफाक, फरहाना-इरफान वेल्डर, सरोज सिंह ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि मेहरबान सिंह बलभद्र, विपिन सास्ता, मीना सतीश दरोठिया, अर्जुन सिंह राठौर, रजनी ताम्रकार, सीताराम अहिरवार, राम प्रकाश चौधरी, रामचन्दर पटेल, मिथिलेश मिश्रा, हाजी सलीम कुरैशी, आशीष गेहलोत आदि सहित सीएमओ डी.के.श्रीवास्तव सहायक यंत्री पी.के.जैन आदि उपस्थित थे। fursat sehore
उक्त बात नगर पालिका द्वारा जारी विज्ञप्ति में कही गई है। नगर पालिका सीहोर में जिन विषयों पर चर्चा हुई उनमें प्रमुख रुप से यूआईडी एस.एस. एम. टी.योजना सहित नगर की पेयजल व्यवस्था के संबंध में कार्ययोजना रुपये 89.20 लाख, शहर में नवीन दुकाने बनाकर नागरिकों को रोजगार देने, माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा अनुरुप चर्च मैदान पर विशाल स्टेडियम निर्माण, डिग्री कालेज के सामने पूर्व भूखण्डों की नीलाम शासन निर्देशानुसार पुन: करने हड्डी मिल को जनस्वास्थ्य की दृष्टि से तत्काल हटाये जाने, हरिजन समाज का वाल्मिकी भवन आदि विषयों पर परिषद में चर्चा होकर जनहित एवं नगर विकास के लिये सर्वसम्मति से प्रस्तावों को पारित किया जाकर कार्यवाही के लिये अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीहोर को अधिकृत किया गया।
एजेण्डा के अलावा अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई जिसमें पार्षद शमीम अहमद ने नगर की सफाई व्यवस्था पर चर्चा करते हुए विस्तार से प्रकाश डालते हुए जनसेवक कर्मचारियों कर्मचारियों की कमी बताई जाकर सफाई व्यवस्था अच्छी बनाने के लिये 50 मस्टर जनसेवकों को रखे जाने एवं 200 जनसेवकों को भर्ती हेतु शासन को प्रस्ताव भेजे जाने का प्रस्ताव रखा गया जिस पर चर्चा उपरांत सीएमओ को शासन दिशा निर्देशानुसार शीघ्र कार्यवाही को कहा गया।
पचौरी समर्थक राकेश राय की परिषद सिंधिया की प्रतिमा लगवायेगी
नगर की जल प्रदाय व्यवस्था को लेकर सभापति श्रीमति नीरु पवन राठौर द्वारा बताया गया कि नगर में विभिन्न क्षेत्रों में जल प्रदाय के लिये बिछाई जाने वाली, जीआई एवं पीवीसी पाईपलाईन के निविदाएं बुलाई गई किन्तु बाजार में रेट अधिक होने से वर्तमान प्रचलित दर पर कार्य हेतु कोई ठेकेदार तैयार नहीं होने से 100 प्रतिशत अधिक पर कार्य का प्रस्ताव रखा जिसे सदस्यों द्वारा सहमति दी गई तथा सीएमओ को नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये। नगर के तहसील चौराहे का नाम बदलकर स्वर्गीय माधवराव सिंधिया चौराहा रखे जाने एवं स्वर्गीय सिंधिया जी की प्रतिमा का प्रस्ताव पार्षद राबिया अशफाक द्वारा तथा पार्षद भोजराज यादव द्वारा अस्पताल चौराहे का नाम स्वर्गीय गेंदालाल राय चौराहा एवं स्वर्गीय श्री राय की प्रगतिा लगाने का प्रस्ताव रखा गया, पार्षद विपिन सास्ता द्वारा बढ़ियाखेड़ी कोलीपुरा चौराहे का नाम पूर्वनपाध्यक्ष स्वर्गीय जीवनलाल राय के नाम करने एवं प्रतिमा लगाये जाने का प्रस्ताव रखा गया जिस पर चर्चा उपरांत नियमानुसार कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, पार्षद हफीज चौधरी, राहुल यादव, शमीम अहमद, मनोज गुजराती, दिनेश भैरवे, जितेन्द्र पटेल, कमलेश राठौर, हृदेश राठौर, भोजराज यादव, राजू पहलवान, कमला पिपलोदिया, रंजीत सिंह वर्मा, लीला लोधी, प्रभा राठौर, राजश्री छाया, नीरु पवन राठौर, राबिया अशफाक, फरहाना-इरफान वेल्डर, सरोज सिंह ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि मेहरबान सिंह बलभद्र, विपिन सास्ता, मीना सतीश दरोठिया, अर्जुन सिंह राठौर, रजनी ताम्रकार, सीताराम अहिरवार, राम प्रकाश चौधरी, रामचन्दर पटेल, मिथिलेश मिश्रा, हाजी सलीम कुरैशी, आशीष गेहलोत आदि सहित सीएमओ डी.के.श्रीवास्तव सहायक यंत्री पी.के.जैन आदि उपस्थित थे। fursat sehore