सीहोर 21 फरवरी (फुरतस)। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग सड़क हादसों में जहाँ एक युवक की मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हो गये पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहिल्याबाई विश्वविद्यालय इन्दौर में अध्ययनरत छात्र 22 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र विरेन्द्र प्रसाद सिंह निवासी बी-1044 सेक्टर-2 एचईसी कालोनी रांची झारखंड गत बुधवार की शाम इन्दौर से अपनी बाइक एमपी 09 एलके 296 से सागर चौपाल अपने मित्र से मिलने आ रहा था तभी जावर थाना क्षेत्र में राजमार्ग स्थित सेमलीबारी पुलिया के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से बचने के चक्कर में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर खम्बे से टकरा गई परिणाम स्वरुप अनिल कुमार कर दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
उधर आष्टा थाना क्षेत्र में ग्राम बारेखेड़ा निवासी देवकरण अरोलिया रोड के समीप गत मंगलवार को खड़ा था जिसे बाइक क्रमांक एमपी 41 एमबी 220 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया। इधर मण्डी थाना क्षेत्र के ग्राम मगसपुर में रहने वाले 60 वर्षीय शाहजाद खां गत बुधवार की शाम अपने खेत से पैदल घर जा रहा था तभी आष्टा तरफ से आ रहे बाइक एमपी 37 एएम 3960 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दी जिसे उपचार हेतु सीहोर अस्पताल में दाखिल कराया गया है। एक अन्य हादसे में कोतवाली चौराहे के समीप जीप क्रमांक एमपी42 सी 0150 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर राठौर मोहल्ला गंज निवासी 20 वर्षीय अर्चना शर्मा को टक्कर मारकर घायल कर दिया जिससे उपचारार्थ जायसवाल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। futsat sehore
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहिल्याबाई विश्वविद्यालय इन्दौर में अध्ययनरत छात्र 22 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र विरेन्द्र प्रसाद सिंह निवासी बी-1044 सेक्टर-2 एचईसी कालोनी रांची झारखंड गत बुधवार की शाम इन्दौर से अपनी बाइक एमपी 09 एलके 296 से सागर चौपाल अपने मित्र से मिलने आ रहा था तभी जावर थाना क्षेत्र में राजमार्ग स्थित सेमलीबारी पुलिया के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से बचने के चक्कर में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर खम्बे से टकरा गई परिणाम स्वरुप अनिल कुमार कर दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
उधर आष्टा थाना क्षेत्र में ग्राम बारेखेड़ा निवासी देवकरण अरोलिया रोड के समीप गत मंगलवार को खड़ा था जिसे बाइक क्रमांक एमपी 41 एमबी 220 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया। इधर मण्डी थाना क्षेत्र के ग्राम मगसपुर में रहने वाले 60 वर्षीय शाहजाद खां गत बुधवार की शाम अपने खेत से पैदल घर जा रहा था तभी आष्टा तरफ से आ रहे बाइक एमपी 37 एएम 3960 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दी जिसे उपचार हेतु सीहोर अस्पताल में दाखिल कराया गया है। एक अन्य हादसे में कोतवाली चौराहे के समीप जीप क्रमांक एमपी42 सी 0150 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर राठौर मोहल्ला गंज निवासी 20 वर्षीय अर्चना शर्मा को टक्कर मारकर घायल कर दिया जिससे उपचारार्थ जायसवाल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। futsat sehore