सीहोर 19 अक्टूबर (नि.सं.)। रविवार को जिला पंचायत सदस्य जफरलाला के फार्म हाउस पर सीहोर विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण राजनीतिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक आगामी चुनावों और विधानसभा प्रत्याशी को लेकर रखी गई थी और बैठक में उपस्थित कांग्रेस के लगभग हर खेमे के लोग उपस्थित थे और एक मत से गद्दार व फर्जी लोगों को प्रत्याशी बनाये जान का विरोध यहाँ किया गया। उपस्थित सभी कांग्रेस नेताओं ने अपना संबोधन भी दिया। कार्यक्रम की अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमदीप ने की।
कार्यकर्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा इस बार पर्यवेक्षक नहीं भेजे हैं। न प्रत्याशी के चयन में कार्यकर्ताओं से राय ली गई है। इसलिये इस बैठक के माध्यम से एकजुटता से सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पास कर हाई कमान को भेजा जाये की कांग्रेस द्वारा निष्ठावान एवं ईमानदार कायकर्ता को जिसने हमेशा कांग्रेस के प्रत्याशियों को विजय बनाने में पूरी ईमानदारी से काम किया हो। ऐसे कार्यकर्ता को ही प्रत्याशी बनाया जाये।
जनता किसी फर्जी व गद्दार जो भाजपा एवं बजरंग दल के साथ मिलकर कांग्रेस की पीठ में छूरा घोंपने वाले को बर्दाश्त नहीं करेगी। अब की बार सभी कार्यकर्ता एक जुटता से कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिये अभी से लग जायें। क्योंकि अब समय बहुत कम बचा है। सीहोर के विधायक द्वारा पिछले 15 वर्षों से क्षेत्र की जनता को धोखा देकर व झूठे वादे करके जीत जाते हैं। भाजपा की दोगली नीति अब जनता समझ चुकी है। सभी कार्यकर्ता एकजुटता से संकल्प लें कि कांग्रेस को विजयी बनाने के लिये पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे। कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र ठाकुर ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के विधानसभा में सबसे अधिक मतदाता है। इसलिये अल्प संख्यक समाज के व्यक्ति को टिकिट दिया जाना चाहिये।