Monday, October 20, 2008

प्रशासन ने घांसलेट से चलने वाले वाहनों को पकड़ा

 

      आष्टा 19 अक्टूबर (नि.सं.)। लम्बे समय से आष्टा क्षेत्र से कई चलने वाले चौपहिया वाहन डीजल के बदले घांसलेट से चलाये जा रहे हैं। इन लोगों को राशन की दुकानों से घांसलेट दिया जाने की खबरों के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर आज आष्टा में नायब तहसीलदार एच.पी. मकवाना, सहायक खाद्य अधिकारी श्री नकवी के नेतृत्व में इन्दौर नाके पर प्रशासन के अमले ने आष्टा से जावर तथा जावर जोड़ पर जावर से आष्टा सीहोर चलने वाली मिनी बस जीप आदि को चैक किया गया।

      आष्टा इन्दौर नाके पर जांच दल ने 60 वाहनों को जांचा जिसमें जीप एमपी 09 एस 0616 के टैंक में जब रस्सी से बंधी शीशी डाली गई और उसमें आया पदार्थ जांचा तो पाया उक्त वाहन घांसलेट से चल रहा है तब वाहन जप्त कर प्रकरण बनाया गया। इसी प्रकार जावर में अतिरिक्त तहसीलदार ने वाहनों को जांच किया यहां भी एक मिनी बस जो जावर से आष्टा आ रही थी एमपी 14 9223 बताया गया यह भी घांसलेट से चल रही थी। सूत्रों के अनुसार कल जावर पुलिस ने एक किसी वाहन को जिसमें घांसलेट भरा था पकड़ा था। पुलिस इस बात से इंकार कर रही है।