Monday, October 20, 2008

करवा के संजारे में नेताजी की उपस्थिति रही चर्चाओं में

सीहोर 19 अक्टूबर (नि.सं.)। यूँ तो करवा चौथ महिलाओं का पर्व है और वह निजी पर्व है, सौभाग्य कामना के लिये कठिन व्रत निर्जला रहकर पूर्ण करने वाले इस पर्व में यदि अचानक किसी राजनेता की सक्रियता दिखने लगे तो कहा जा सकता है कि भैया चुनाव आ गये हैं....।

      कल गंज क्षेत्र में करवा चौथ के एक कार्यक्रम में संजारा का कार्यक्रम रखा गया था। संजारा करने वाली महिला द्वारा पारम्परिक रुप से अपने से बड़ी महिलाओं को साड़ी व अन्य सुहाग की सामग्रियाँ, मिठाई आदि दिया जाता है, इसका बड़े से बड़ा कार्यक्रम भी होता है। ऐसे ही एक संजारा कार्यक्रम में कल एक सीहोर के नेताजी की पीछे से उपस्थिति चर्चाओं में रही है। यहाँ हुए खर्च में जहाँ इन नेताजी ने अपना हाथ बंटाया वहीं महिलाओं को प्रसन्न भी कर लिया। आगामी चुनाव को लेकर अनेक उम्मीद्वार ऐसे अनेक आयोजनों पर निगाह रखे हुए हैं और मौका आते ही वह चौका मारने से नहीं चूक रहे हैं। कल हुए इस आयोजन में विधानसभा चुनाव के लिये उम्मीद्वारी जताने वाले इन नेताजी की उपस्थिति की चर्चाएं बहुत जोरों पर हैं....।